Advertisement

टिकट को लेकर पटना बीजेपी ऑफिस में हंगामा, कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री की गाड़ी को घेरा

हंगामा करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान विधायक और मंत्री विजय सिन्हा अपने क्षेत्र में उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर रहे हैं. इसलिए वहां से कुमारी बबीता को ही टिकट दिया जाए. कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में विजय सिन्हा के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए.

टिकट बंटवारे पर भिड़े कार्यकर्ता (PTI फोटो) टिकट बंटवारे पर भिड़े कार्यकर्ता (PTI फोटो)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 27 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST
  • लखीसराय विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी पर हंगामा
  • वर्तमान विधायक और मंत्री विजय सिन्हा के खिलाफ लगे नारे
  • फिलहाल एनडीए में सीटों के बंटवारे का मुद्दा सुलझा नहीं है

पटना के बीजेपी ऑफिस में रविवार की दोपहर खूब हंगामा हुआ. लखीसराय विधानसभा सीट से टिकट की दावेदार कुमारी बबीता के समर्थकों ने उनके लिए टिकट की मांग करते हुए बवाल काटा. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की गाड़ी को लखीसराय से आए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक घेरे रखा. 

हंगामा करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान विधायक और मंत्री विजय सिन्हा अपने क्षेत्र में उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर रहे हैं. इसलिए वहां से कुमारी बबीता को ही टिकट दिया जाए. कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में विजय सिन्हा के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए.

Advertisement

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भी एनडीए में सीटों के बंटवारे का मुद्दा सुलझा नहीं है. दूसरी तरफ लोक जनशक्ति पार्टी नेता चिराग पासवान की 143 सीट पर अकेले चुनाव लड़ने की राजनीति ने भी एनडीए के लिए मुश्किल बढ़ा कर रखी हुई है. सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड के बीच सीट बंटवारे को लेकर 50:50 के फॉर्मूले पर सहमति लगभग बन चुकी है.

10 नवंबर को आएंगे चुनाव के नतीजे

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग, 3 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग और 7 नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी। इसके बाद 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होगा. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement