Advertisement

बिहार चुनाव: लखीसराय में CM नीतीश का वार, पति-पत्नी की सरकार ने 15 साल में क्या किया?

बिहार में चुनावी बिगल बज चुका है और हर राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए मैदान में निकल पड़े हैं. लखीसराय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो-PTI) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST
  • आरजेडी की सरकार पर बरसे नीतीश
  • जनता के बीच गिनाईं अपनी उपलब्धियां
  • एनडीए उम्मीदवार के लिए मांगा वोट

बिहार में चुनावी बिगल बज चुका है और हर राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए मैदान में निकल पड़े हैं. लखीसराय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने लखीसराय के लोगों के साथ अपने पुराने रिश्ते की याद दिलाई और कहा कि 2005 से जब जनता ने मौका दिया तब से रात दिन काम कर रहे हैं.

Advertisement

नीतीश ने कहा कि कुछ लोगों की दिलचस्पी अपने उत्थान में है, लेकिन हमारी सोच सबका विकास करने की है. हमारा सिद्धांत है न्याय के साथ विकास. कानून का राज स्थापित किया. उन्होंने दावा किया कि बिहार आगे बढ़ रहा है. नीतीश ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि 15 साल पति-पत्नी की सरकार रही, वे बताएं क्या किया. केवल वोट लेते रहे, लेकिन कुछ नहीं किया.

देखें: आजतक LIVE TV

उन्होंने लोगों को 15 साल पुराने बिहार की याद दिलाई और कहा कि तब शाम ढलते के बाद लोग घर से निकलने में डरते थे. आज जिसको जब जहां होता है, लोग निकलते हैं. नीतीश ने महिला उत्थान के लिए सरकार की ओर से किए गए प्रयास भी गिनाए.  सीएम नीतीश ने कहा कि पहले गरीबी के कारण लोग लड़कियों को स्कूल नहीं भेजते थे. हमने पोशाक योजना शुरू की, साइकिल योजना शुरू की. लड़कियों को साइकिल चलवाने पर कई लोगों ने मेरी आलोचना भी की, लेकिन समाज में बड़ा बदलाव आया.

Advertisement

अपराध में आई कमी

नीतीश कुमार ने बिहार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि हमने जीविका समूह बनाया था, जिसे बाद में देश में आजीविका समूह बना दिया गया. अपराध के मामले में काफी कमी आई है. कुछ लोग तो दाएं-बाएं करेंगे ही, लेकिन बिहार अपराध के मामले में 23 वें नंबर पर पहुंच गया. हमारी आमदनी बढ़ी है. उन्होंने आरजेडी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले राज्य का बजट 24 हजार करोड़ रुपये का भी नहीं था. अब दो लाख करोड़ से अधिक हो गया है. सीएम ने छात्र, युवा और बेरोजगारों को लेकर संचालित योजनाओं की भी चर्चा की.

गिनाई सरकार की उपलब्धियां

सीएम नीतीश ने तकनीकी प्रशिक्षण पर जोर देते हुए अपनी सरकार के काम गिनाए और कहा कि अगर फिर से मौका मिला तो सात निश्चय - 2 को लागू करेंगे. कम्प्यूटर पर काम नहीं, नई टेक्नोलॉजी का ज्ञान सिखाएंगे. उन्होंने सरकार बनने पर इंटर पास करने पर लड़कियों को 25 और ग्रेजुएशन पास करने पर 50 हजार देने का वादा किया और थाने से लेकर हर सरकारी दफ्तर में महिलाओं को तैनात करने की भी बात कही.

नीतीश ने हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का वादा किया और कहा कि जितने भी काम हमने किए हैं, उनका रक्षण भी करेंगे. साथ ही 8 से 10 गांव के बीच एक पशुपालन अस्पताल खोलने और मुफ्त दवा देने का भी वादा किया. नीतीश ने जनसमूह से फिर से मौका देने की अपील की और जेडीयू प्रत्याशी को माला पहनाई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement