Advertisement

लालू का पोस्टर वार, नीतीश को कहा- मुख्य मौका मंत्री, सुशील मोदी पर भी निशाना

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मौका मंत्री कहा है. इसके साथ ही लालू ने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को मुख्य धोखा मंत्री की उपाधि दी है.

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो-PTI) पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो-PTI)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 22 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST
  • जेल में बंद हैं लालू यादव
  • लालू ने शेयर किया पोस्टर
  • नीतीश-मोदी पर निशाना

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भले ही चारा घोटाले के मामले में रांची जेल में बंद हो मगर बिहार विधानसभा चुनाव में भी उनकी भागीदारी कुछ कम नहीं है. जेल में बंद आरजेडी सुप्रीमो ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के खिलाफ एक नया पोस्टर जारी किया है और दोनों नेताओं पर निशाना साधा है.

Advertisement

लालू ने जारी किए गए पोस्टर में जहां नीतीश कुमार को मुख्य “ मौका” मंत्री बताया है तो वहीं दूसरी तरफ से सुशील मोदी को उप मुख्य “ धोखा” मंत्री.

इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी करते हुए लालू प्रसाद ने लिखा है कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी को बहुत मौका दिया है मगर इन दोनों नेताओं ने जनता को हमेशा ही धोखा दिया है.

इस पोस्ट में कार्टून के जरिए दिखाया गया है कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी जनता के बीच पहुंचकर उन्हें दोबारा मौका देने की बात कर रहे हैं मगर जनता आक्रोशित हैं और उनसे सवाल पूछ रही है कि आखिर उन्हें कितना मौका दें?

देखें: आजतक LIVE TV

लोगों को लगता होगा कि लालू प्रसाद जेल में बंद है तो उन्हें बिहार की राजनीति के बारे में कोई जानकारी नहीं होगी मगर लालू जेल में बंद रहकर भी बिहार की विधानसभा चुनाव में उतने ही सक्रिय है जितना कि वह बाहर रहने पर होते.

Advertisement

2019 लोकसभा चुनाव के बाद बिहार विधानसभा चुनाव ऐसा दूसरा मौका है जब लालू प्रसाद शारीरिक रूप से चुनाव में हिस्सा नहीं ले रहे हैं मगर जींस के अंदर से भी वह बिहार के चुनाव पर नजर रखे हुए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement