Advertisement

नीतीश कुमार बोले- ये मेरा आखिरी चुनाव, चिराग का तंज- मैदान छोड़ने वालों पर विश्वास कौन करेगा

चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार पर तंज कसा है, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''साहब ने कहा है की यह उनका आख़िरी चुनाव है. इस बार पिछले 5 साल का हिसाब दिया नहीं और अभी से बता दिया कि अगली बार हिसाब देने आएँगे नहीं.

चिराग पासवान और नीतीश कुमार. चिराग पासवान और नीतीश कुमार.
aajtak.in
  • पटना,
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST
  • जनसभा में नीतीश ने कहा ये मेरा आखिरी चुनाव
  • एलजेपी ने नीतीश पर साधा निशाना
  • चिराग ने कहा- हम अपना हिसाब किससे लेंगे?

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के पहले नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि 2020 का  बिहार विधानसभा चुनाव उनका आखिरी चुनाव है. उनके इस ऐलान पर लोक जनशक्ति पार्टी ने तंज कसा है. एलजेपी का कहना है कि नीतीश के इस एलान से जेडीयू में हड़कंप मच गया है और कई नेता बेरोजगार हो गए हैं. जो लोग मैदान छोड़ कर भाग चुके हैं. ऐसों पर कौन विश्वास करेगा.

Advertisement

एलजेपी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट में लिखा गया है, '' नीतीश कुमार जी  के संन्यास लेने के बयान के बाद जेडीयू के नेताओ में हड़कम्प है. जेडीयू के कई नेता अब बेरोज़गार हो गए हैं. इन बेरोज़गारों को #बिहार1stबिहारी1st में कोई जगह नहीं दी जाएगी. वह हमेशा बेरोज़गार ही रहेंगे. बिहार को अब और बर्बाद नहीं होने देना है. #जेडीयूमुक्तबिहार ''

चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार पर तंज कसा है, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है,  ''साहब ने कहा है कि यह उनका आख़िरी चुनाव है.इस बार पिछले 5 साल का हिसाब दिया नहीं और अभी से बता दिया कि अगली बार हिसाब देने आएँगे नहीं. अपना अधिकार उनको ना दें जो कल आपका आशीर्वाद फिर माँगने नहीं आएँगे .अगले चुनाव में ना साहब रहेंगे ना जे॰डी॰यू॰ .फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग ?''

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

उधर, रालोसपा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के आखिरी चुनाव वाले बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा नीतीश कुमार को अब आराम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उम्र के जिस मुकाम पर नीतीश कुमार पहुंच गए हैं उन्हें आराम करने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को बड़ा भाई कहकर आशीर्वाद देने की बात कही. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनकी पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी.  उपेंद्र कुशवाहा ने यह बातें आजतक संवाददाता मृत्युंजय श्रीवास्तव से कहीं.

बता दें कि गुरुवार को पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने  कहा कि जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है. और परसों चुनाव है. यह मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement