Advertisement

Aurangabad: चुनावी रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां, बिना मास्क के जुट रहे लोग

औरंगाबाद की छह विधानसभा सीटों पर हुई चुनावी जनसभा में कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला.  हर छोटी और बड़ी पार्टी अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए स्टार प्रचारकों की रैली करा रही है. इन रैलियों में एक दूसरे दलों पर नेता जमकर जुबानी हमला भी कर रहे हैं.

कोरोना का डर हो गया गायब . कोरोना का डर हो गया गायब .
अभिनेश सिंह
  • औरंगाबाद,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • स्टार प्रचारकों की रैलियों में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
  • लोगों के अंदर से निकला कोरोना का डर, रैलियों में उमड़ रही भीड़
  • लोगों की भीड़ ने कोविड गाइड लाइन की जमकर उड़ांई धज्जियां

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के रण में पूरा बिहार कूद पड़ा है. स्टार प्रचारकों की रैलियों पर कोरोना महामारी के डर का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. न ही मुंह पर मास्क और ना ही सोशल  डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. अपने नेता को देखने की चाहत में लोगों की भीड़ कोविड गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ा रही है. 

Advertisement

औरंगाबाद की छह विधानसभा सीटों पर हुई चुनावी जनसभा में कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला.  हर छोटी और बड़ी पार्टी अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए स्टार प्रचारकों की रैली करा रही है. इन रैलियों में एक दूसरे दलों पर नेता जमकर जुबानी हमला भी कर रहे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

हालांकि, इन रैलियों का कितना प्रभाव रहा, इसकी जानकारी तो 10 नवंबर को आने वाले चुनाव परिणाम में होगी, लेकिन कोरोना काल जैसी महामारी में इन रैलियों ने लोगों को बेपरवाह कर दिया है. स्टार प्रचारकों की रैलियों में उमड़ने वाली भीड़ में कोरोना का डर नजर नहीं आ रहा है. नहीं सोशल डिस्टेंसिंग और ना ही मुंह पर मास्क. पुलिस द्वारा कोविड गाइडलाइन फॉलो कराए जाने के प्रयास भी बेकार साबित हो रहे हैं. 


सीएम नीतीश की जनसभा में रहा बुरा हाल 
औरंगाबाद की बात करें, तो यहां की छह विधानसभा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई दिग्गजों ने सभाएं की हैं. सीएम नीतीश ने ओबरा विधानसभा से जेडीयू उम्मीदवार सुनील कुमार, नबीनगर से प्रत्याशी बीरेन्द्र कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा की जा चुकी है. सीएम की चुनावी सभा को देखा जाए, तो यहां उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. इतना ही नहीं लोगों के मुंह पर मास्क भी दिखाई नहीं दिए. 

Advertisement

इन नेताओं की सभाओं में भी नहीं दिखा असर 
वहीं बिहार उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा देव रानी पोखर मैदान में पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा की गई. इसके बाद रामाधार सिंह के लिए बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव ने भी औरंगाबाद विधान में सभा की. दोनों की सभा में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते लोग नहीं देखे गए.

वहीं, पीडीए के मुख्यमंत्री उम्मीदवार राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा भी औरंगाबाद के दो अलग-अलग विधानसभा में चुनावी सभा हुईं. सभी की सभा में एक जैसा ही हाल रहा. लोगों के मुंह पर नहीं मास्क देखा गया और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होते हुए देखा गया. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement