Advertisement

Bettiah: टिकट नहीं मिला तो मंच पर रोने लगीं बीजेपी नेता, निर्दलीय लड़ने का ऐलान

पश्चिमी चंपारण के बेतिया की नरकटियागंज विधानसभा से बीजेपी से टिकट कटने पर रेणु देवी का दर्द छलक पड़ा. पार्टी ने रेणु की जगह इस विधानसभा से रश्मि वर्मा को प्रत्याशी घोषि​त किया है.

भरे मंच पर ही वे फूट-फूटकर रोने लगीं रेणु देवी भरे मंच पर ही वे फूट-फूटकर रोने लगीं रेणु देवी
aajtak.in
  • चंपारण,
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST
  • नरकटियागंज से बीजेपी ने दिया रश्मि वर्मा को​ टिकट
  • रेणु देवी ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान
  • भरे मंच पर ही फूट-फूटकर रोने लगी थीं रेणु देवी

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में नरकटियागंज सीट से टिकट न मिलने पर बीजेपी की महिला नेता मंच पर ही फूट-फूटकर रोने लगीं. महिला नेत्री ने कहा उनका टिकट सिर्फ इसलिए काटा गया है, क्यों​कि वे दबे कुचले वर्ग से हैं. उन्होंने भरी सभा में अपना आंचल फैलाकर लोगों से भीख मांगते हुए कहा कि मैं आपकी सेवा करना चाहती हूं.

पश्चिमी चंपारण के बेतिया की नरकटियागंज विधानसभा से बीजेपी से टिकट कटने पर रेणु  देवी का दर्द छलक पड़ा. पार्टी ने रेणु की जगह इस विधानसभा से रश्मि वर्मा को प्रत्याशी घोषि​त किया है. टिकट कटने से नाराज रेणु ने आज शहर के एक निजी हॉटल में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.

Advertisement

इस दौरान भरे मंच पर ही वे फूट-फूटकर रोने लगीं. ये देख सभा में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता भी भावुक हो गए. बीजेपी ने रेणु देवी को 2015 में इस विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वे चुनाव हार गई थीं.

देखें: आजतक LIVE TV

इस बार रेणु देवी एक बार फिर इस विधानसभा से टिकट की मांग कर रही थीं, लेकिन इस बार पार्टी ने उनके स्थान पर रश्मि वर्मा को टिकट दे दिया है. इस सीट से 2014 में हुए उपचुनाव में रश्मि वर्मा ने जीत दर्ज की थी. (रिपोर्ट- रमेंद्र कुमार गौतम)

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement