Advertisement

बिहार बीजेपी अध्यक्ष बोले- परंपरागत सीटों पर अपने ही उम्मीदवारों को उतारेगी पार्टी

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि 20 मार्च को प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा हुई थी. जिसके बाद कोरोना के कारण लॉकडाउन लग गया था. अब 22 और 23 अगस्त को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है.

संजय जायसवाल (फाइल फोटो- पीटीआई) संजय जायसवाल (फाइल फोटो- पीटीआई)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

  • बिहार में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
  • बीजेपी की होगी कार्यसमिति की बैठक

बिहार में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं. वहीं बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का कहना है कि 22 और 23 अगस्त को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है. इस बैठक में जेपी नड्डा भी हिस्सा लेंगे. साथ ही जायसवाल ने कहा कि बीजेपी अपनी परंपरागत सीट पर अपनी ही पार्टी के उम्मीदवारों को उतारेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन नॉमिनेशन, ग्लव्स पहनकर वोटिंग...ऐसे होंगे इस बार बिहार के विधानसभा चुनाव

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि 20 मार्च को प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा हुई थी. जिसके बाद कोरोना के कारण लॉकडाउन लग गया था. अब 22 और 23 अगस्त को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है. हालांकि वर्चुअल तरीके से ये कार्यसमिति की बैठक होगी.

यह भी पढ़ें: गंदे शहरों में पटना का नाम टॉप पर, तेजस्वी बोले- मुख्यमंत्री नीतीश को कोटि-कोटि बधाई

उन्होंने बताया कि 23 तारीख को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यसमिति को वर्चुअल तरीके से संबोधित करेंगे. बिहार चुनाव से पहले इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में यह काफी महत्वपूर्ण बैठक होगी. संजय जायसवाल ने बताया कि बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव भी इस बैठक में शामिल रहेंगे.

Advertisement

चुनाव में उम्मीदवार

चुनाव में टिकट देने के मुद्दे पर संजय जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों को नहीं मानने वाले लोगों को चुनाव नहीं लड़ाएंगे. वहीं चुनाव कराने का फैसला चुनाव आयोग लेगा. हम या कोई भी राजनीतिक दल यह नहीं बता सकते कि चुनाव आयोग चुनाव कब कराएगा. वहीं बीजेपी अपनी परंपरागत सीट पर अपनी ही पार्टी के उम्मीदवारों को उतारेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement