Advertisement

चिराग पासवान बोले- नीतीश पीएम बनने के लिए महागठबंधन से मिला सकते हैं हाथ

बिहार में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है. दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में कुल 1461 प्रत्‍याशी मैदान में हैं. रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिले में चुनाव प्रचार करने पहुंचे एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने इंडिया टुडे चैनल से खास बातचीत की.

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना (फोटो: PTI) चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना (फोटो: PTI)
राहुल श्रीवास्तव
  • पटना,
  • 02 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:07 AM IST
  • चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
  • चिराग बोले- बीजेपी के पोस्टरों से गायब हैं नीतीश
  • 'पीएम बनने को महागठबंधन में जा सकते हैं नीतीश'

बिहार में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है. दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में कुल 1461 प्रत्‍याशी मैदान में हैं. रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिले में चुनाव प्रचार करने पहुंचे एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने इंडिया टुडे चैनल से खास बातचीत की.

बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने बिहार में एकसाथ चुनाव लड़ रहे बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. चिराग पासवान ने कहा कि बीजेपी-जेडीयू गठबंधन कोई ईमानदार गठबंधन नहीं है. इसी वजह से बीजेपी और पीएम मोदी के पोस्टरों में से नीतीश कुमार का चेहरा नदारद है.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर निशाना साधते हुए चिराग पासवान ने आगे कहा कि इस गठबंधन में ईमानदारी की कमी है क्योंकि 2014 में नीतीष कुमार ने पीएम मोदी को चुनौती दी थी क्योंकि वो खुद पीएम बनना चाहते थे. वो आज बीजेपी के साथ हो सकते हैं लेकिन प्रधानमंत्री बनने के लिए वह 2024 में महागठबंधन के साथ भी हाथ मिला सकते हैं.

नीतीश के नए स्लोगन जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी (जनसंख्या शेयर आधारित कोटा) पर टिप्पणी करते हुए एलजेपी नेता ने कहा कि ये नीतीश कुमार के जुमले हैं जो मौजूदा आरक्षणों को लागू करने में भी नाकाम रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement