Advertisement

Exit poll: बिहार में महागठबंधन की लहर, तेजस्वी हो सकते हैं अगले सीएम

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में 'अगला मुख्यमंत्री कौन' तेजस्वी यादव (44%), नीतीश कुमार (35%), चिराग पासवान (7%), उपेंद्र कुशवाहा (4%), सुशील कुमार मोदी (3%) और जीतन राम मांझी (1%) को पसंद किया गया है.

तेजस्वी यादव हो सकते हैं अगले सीएम तेजस्वी यादव हो सकते हैं अगले सीएम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST
  • महागठबंधन की सरकार के आसार
  • सीएम पद के लिए तेजस्वी यादव पहली पसंद
  • 243 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे किया गया

बिहार विधानसभा चुनाव-2020 की जंग कौन जीतेगा, ये 10 नवंबर को तय होगा, लेकिन नतीजों से पहले आजतक के एग्जिट पोल में महागठबंधन ने बाजी मार ली है. जनता ने बतौर मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सबसे ज्यादा पसंद किया है. 15 साल से बिहार की सत्ता में काबिज नीतीश कुमार एग्जिट पोल में पिछड़ते नजर आ रहे हैं.

इस बार के चुनावी दंगल में महागठबंधन (139-161), एनडीए (69-91), एलजेपी (3-5) और अन्य (6-10) सीटें मिल सकती हैं. इस लिहाज से तेजस्वी मुख्यमंत्री बन सकते हैं. 

Advertisement

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में 'अगला मुख्यमंत्री कौन' में तेजस्वी यादव (44%), नीतीश कुमार (35%), चिराग पासवान (7%), उपेंद्र कुशवाहा (4%), सुशील कुमार मोदी (3%) और जीतन राम मांझी (1%) को पसंद किया गया है.

एग्जिट पोल के अनुसार किसे कितनी सीट?
•    महागठबंधन को 139 से 161 सीटें
•    एनडीए को 69 से 91 सीटें 
•    लोजपा को 3 से 5 सीटें 
•    GDSF को 3 से 5 सीटें
•    अन्य को 3 से 5 सीटें 

 
पाटलिपुत्र
पाटलिपुत्र में महागठबंधन बाजी मारती दिख रही है, 61 सीटों में से उसे 33 सीटे मिलने का अनुमान है. वहीं, एनडीए के खाते में 26 सीटें जाती दिख रही है. एलजेपी के खाते में 1 और अन्य के खाते में भी एक सीट जा सकती है.

Advertisement

मिथिलांचल
एग्जिट पोल में मिथिलांचल में महागठबंधन को बढ़त मिल रही है. मिथिलांचल की 60 सीटों में उसे 36 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, एनडीए को 23 सीटें मिलने का अनुमान है. मिथिलांचल में मुस्लिम-यादव की अच्छी संख्या है.

सीमाचंल
सीमाचंल में विधानसभा की 24 सीटें हैं. यहां पर भी महागठबंधन एनडीए पर हावी दिख रहा है. मुस्लिम बहुल इस इलाके में महागठबंधन को 15, एनडीए को 6, जीडीएसएस को 3 सीट मिलने का अनुमान है.

भोजपुर
महागठबंधन भोजपुर क्षेत्र की 49 में से 33 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. एनडीए को 9 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि एलजेपी को एक सीट मिल सकती है. वोट शेयर की बात करें तो एनडीए को 33 प्रतिशत और महागठबंधन को 45 प्रतिशत का अनुमान है.

कोसी
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, महागठबंधन कोसी क्षेत्र की 31 में से 23 सीटें जीत सकती है. वहीं, एनडीए 8 सीटों पर कब्जा कर सकती है. 

चंपारण
महागठबंधन की तुलना में एनडीए चंपारण क्षेत्र में अधिक वोट शेयर के बावजूद पिछड़ सकता है. क्षेत्र की 18 सीटों में से महागठबंधन को 42 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 10 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि एनडीए 44 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 8 सीटें जीत सकती है.

Advertisement

एग्जिट पोल का फॉर्मेट 

बता दें कि बिहार में इस बार कुल तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हुआ है. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीट, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को 94 सीट और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान हुआ. इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल में कुल 243 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे किया गया है. जबकि सर्वे का सैंपल साइज 63081 रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement