
बिहार में माई समीकरण की बात करने वाली आरजेडी पर सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो. ईरशादुल्लाह ने हमला बोला. चौथी बार सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन की जिम्मेदारी मिलने के बाद वे गृह क्षेत्र बाढ़ में आयोजित स्वागत समारोह पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि बिहार में एम वाई यानी मुसलमान और यादव का समीकरण बिलकुल ध्वस्त हो चुका है.
दरअसल, सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि जिस एम-वाई समीकरण पर लालू प्रसाद एण्ड सन्स 15 साल तक ठगते रहे और सरकार बनाते रहे, मुसलमानों के कंधे पर बंदूक रखकर छोड़ते रहे वो दौर खत्म हो चुका हैं.
उन्होंने कहा कि मुसलमान, विकास के साथ अमन चैन चाहता है. आज एक भी मुसलमान अकलियन समाज लालू प्रसाद के साथ नहीं है. वह केवल नीतीश कुमार को देख रहा है कि नीतीश कुमार ने 15 साल में जो काम किया है, अकलियत समाज को विकास के साथ अमन चैन और शांति दी है. लोग उसी के साथ ही हैं.
उन्होंने कहा कि आज सारे मुसलमान अकलियत समाज के लोग देख रहे हैं कि बिहार की नैया का नीतीश कुमार के अलावा दूसरा खेवैया नहीं है. मो ईरशादुल्ला ने आरजेडी पर मुसलमानों के साथ ढोंग रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी ने विधानसभा में मात्र 4 प्रत्याशी को टिकट देकर उतारा है. जबकी जनता दल यूनाइटेड के 11 मुसलमानों को प्रत्याशी बनाया है. ये सभी जीतने वाले प्रत्याशी हैं.
(रिपोर्ट- धर्मेन्द्र सिंह चैहान)
यह भी पढ़ें: