Advertisement

Bihar Election: LJP में शामिल हुए राजेंद्र सिंह, दिनारा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता राजेंद्र सिंह ने लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ज्वॉइन कर लिया. चिराग पासवान ने राजेंद्र सिंह को एलजेपी की सदस्यता दिलाई.

जेडीयू के विधायक राजेंद्र सिंह ने एलजेपी ज्वॉइन किया जेडीयू के विधायक राजेंद्र सिंह ने एलजेपी ज्वॉइन किया
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

बिहार चुनाव के ऐलान के बाद सियासी उठापटक तेज हो गया है. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता राजेंद्र सिंह ने लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ज्वॉइन कर लिया. चिराग पासवान ने राजेंद्र सिंह को एलजेपी की सदस्यता दिलाई. माना जा रहा है कि राजेंद्र सिंह अब दिनारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

एलजेपी में शामिल होने के बाद राजेंद्र सिंह ने कहा कि दिनारा सीट की जनता के दबाव में मैं इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहा हूं. लोगों के बेशुमार प्यार को दरकिनार नहीं कर सकता हूं. मैंने हर हाल में इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. इस बारे में एलजेपी से बात भी हो गई है. गौरतलब है कि दिनारा सीट जेडीयू के खाते में गई है. यहां से नीतीश कुमार ने मंत्री जय कुमार सिंह को टिकट दिया है.

Advertisement

NDA से अलग होकर चुनाव लड़ेगी LJP
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी ने जेडीयू के खिलाफ कैंडिडेट के उतारने और बीजेपी को समर्थन करने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं एलजेपी ने बिहार में नरेंद्र मोदी के नाम और काम पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बिहार में 143 सीटों पर एलजेपी और जेडीयू के प्रत्याशी आमने सामने होंगे.

कौन हैं राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह की गिनती बिहार बीजेपी के बड़े नेताओं में होती है. इन्होंने 2014 में हुए झारखंड चुनाव में बीजेपी की जीत में अहम किरदार निभाया था. बिहार के रोहतास जिले के राजेंद्र सिंह संघ के प्रचारक रह चुके हैं. 2015 विधानसभा चुनाव में उन्हें दिनारा सीट से उम्मीदवार बनाया गया था. चुनाव में वह 2700 वोटों से हार गए थे, लेकिन उन्होंने जेडीयू उम्मीदवार जय कुमार सिंह को जोरदार टक्कर दी थी.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement