Advertisement

Kaimur: बसपा प्रमुख मायावती बोलीं- यूपी की तर्ज पर करेंगे बिहार में विकास

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि आजादी के बहुत दिनों तक कांग्रेस का पूरे देश में राज था. कांग्रेस सरकार ने किसी भी राज्य का विकास नहीं होने​ दिया. बिहार से उस दौर में भी पलायन होता था.

कैमूर के भभुआ में बसपा सुप्रीमो ने जनसभा को संबोधित किया कैमूर के भभुआ में बसपा सुप्रीमो ने जनसभा को संबोधित किया
aajtak.in
  • कैमूर,
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST
  • कैमूर के भभुआ में जनसभा को किया संबोधित
  • ​​मायावती ने जनता से मांगा पांच साल का समय
  • मायावती और उपेंद्र कुशवाहा की संयुक्त सभा हुई

बिहार के चुनावी रण में बसपा सुप्रीमो मायावती की एंट्री हो चुकी है. कैमूर के भभुआ में बसपा सुप्रीमो ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों गठबंधन को 15-15 साल का मौका दिया. अब पांच साल का मौका मुझे दीजिये. यदि हमारे गठबंधन की सरकार बनी, तो यूपी की तरह बिहार में विकास होगा.

दरअसल, कैमूर जिले के भभुआ में बसपा सुप्रीमो मायावती और आरएलएसपी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा की संयुक्त सभा हुई. इस सभा में कैमूर जिले की चारों विधानसभा के प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहे. इस दौरान बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि आजादी के बहुत दिनों तक कांग्रेस का पूरे देश में राज था. कांग्रेस सरकार ने किसी भी राज्य का विकास नहीं होने​ दिया. बिहार से उस दौर में भी पलायन होता था. 15-15 साल तक बिहार में दो सरकारों ने राज किया, लेकिन बिहार में बेरोजगारी कोई खत्म नहीं कर पाया. किसी भी पार्टी की सरकार ने बिहार के दलित, शोषित और मजदूरों पर ध्यान नहीं दिया.

Advertisement

मायावती ने कहा कि ​कोरोना के बाद हुए लॉकडाउन में जिन लोगों ने बिहार में वापसी की, नीतीश सरकार उन्हें कोई रोजगार नहीं दे सकी. अब ये लोग दोबारा से पलायन कर रहे हैं. चुनाव आया, तो नौकरियों का शोर सुनाई दे रहा है, लेकिन इससे पहले किसी ने बिहार के लोगों को नौकरी देने के बारे में क्यों नहीं सोचा? आप लोगों ने दोनों गठबंधनों को 15-15 साल का मौका दिया है, इस बार मुझे पांच साल का मौका ​दीजिये. बिहार में यदि हमारे गठबंधन की सरकार बनी, तो उपेन्द्र कुशवाहा मुख्यमंत्री होंगे और बिहार में यूपी की तर्ज पर विकास कार्य किये जायेंगे.

देखें: आजतक LIVE TV 

वहीं आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी ने यूपी में चुनाव के समय पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को राज्य का प्रभारी बना कर वोट हासिल किया और जीत होने पर भगवाधारी को यूपी का मुख्यमंत्री बना दिया. बीजेपी का नीतीश कुमार के साथ क्या रवैया है सब देख रहे हैं. इस बार भी अगड़ा, पिछड़ा कह कर बीजेपी बहुमत लेगी और किसी भगवाधारी को लाकर बिहार का मुख्यमंत्री बनाएगी. यहां पर अपहरण, हत्या और लूट वाली सरकार नहीं चाहिए. इसलिए बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ गठबंधन किया है.

Advertisement

(रिपोर्ट- रंजन कुमार त्रिगुण)

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement