Advertisement

बिहार: मनपसंद सीट से नहीं मिला टिकट तो JDU उम्मीदवार ने वापस कर दिया सिंबल

जेडीयू नेता मनोज कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने कुढ़नी से टिकट मांगा था, मगर पार्टी ने उन्हें मीनापुर सीट से टिकट दिया. उन्होंने कहा कि इस सीट पर उन्हें कार्यकर्ताओं का टिकट नहीं मिल पा रहा है. सहयोग न मिल पाने की वजह से वे सिंबल वापस कर रहे हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो- आजतक) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो- आजतक)
aajtak.in
  • पटना,
  • 10 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • जेडीयू उम्मीदवार ने वापस किया सिंबल
  • मनपसंद सीट से नहीं मिला टिकट
  • उम्मीदवार को बाहर बता लोगों ने किया विरोध

बिहार के मुजफ्फरपुर में जेडीयू उम्मीदवार ने टिकट वापस कर दिया है. जेडीयू कैंडिडेट मनोज कुशवाहा को पार्टी ने मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया था, लेकिन इस क्षेत्र में बाहरी के नाम पर मुनोज कुशवाहा का लोग लगातार विरोध कर रहे थे. 

मनोज कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने कुढ़नी से टिकट मांगा था, मगर पार्टी ने उन्हें मीनापुर सीट से टिकट दिया. उन्होंने कहा कि इस सीट पर उन्हें कार्यकर्ताओं का साथ नहीं मिल पा रहा है. सहयोग न मिल पाने की वजह से वे सिंबल वापस कर रहे हैं. 

Advertisement

उल्लेखनीय है कि मनोज कुशवाहा मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतते रहे हैं. लेकिन 2015 में जब जेडीयू और बीजेपी अलग चुनाव लड़ रही थी तो बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता ने उन्हें हरा दिया था. इस बार कुढ़नी सीट बीजेपी के खाते में है.

इस वजह से जेडीयू ने मनोज कुशवाहा को मीनापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था. मीनापुर में बीजेपी नेताओं के साथ ही जदयू नेताओं ने भी कुशवाहा को बाहरी प्रत्याशी बताकर उनका विरोध करना शुरू कर दिया. 

ये विरोध इतना बढ़ा कि मनोज कुशवाहा ने अपना टिकट वापस करने का फैसला कर दिया. इधर जेडीयू ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. अगर इस सीट पर कैंडिडेट बदलने की नौबत भी आती है, ऐसे लोगों को टिकट नहीं दिया जाएगा जो पार्टी उम्मीदवार का विरोध कर रहे हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement