Advertisement

बिहार में मोदी की 10 बड़ी हुंकार, 'जंगलराज के युवराज' से लेकर आत्मनिर्भर मिथिलांचल तक

दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 'जंगलराज' की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि ‘जंगलराज के युवराज’ से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या अपेक्षा कर सकती है?

रैली को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI) रैली को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • बिहार के चुनावी रण में आज फिर उतरे PM मोदी
  • दरभंगा, पटना, मुजफ्फरपुर में PM की चुनावी रैली
  • PM मोदी ने NDA के पक्ष में मांगा वोट

बिहार चुनाव के रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 'जंगलराज' की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि ‘जंगलराज के युवराज’ से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या अपेक्षा कर सकती है?

'अनुभव को दोबारा मौका देना चाहिए'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि महामारी के इस कठिन समय में बिहार को स्थिर सरकार बनाए रखने की जरूरत है, विकास, सुशासन को सर्वोपरि रखने वाली सरकार की जरूरत है. ये समय हवा-हवाई बातें करने वालों को नहीं, बल्कि जिनके पास अनुभव है, जो बिहार को अंधेरे से निकालकर यहां लाए हैं, उन्हें दोबारा चुनने का है.

Advertisement

'कुशासन देने वालों को फिर से मौका नहीं'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो दल जिन्होंने बिहार को अराजकता, कुशासन दिया वो फिर मौका खोज रहे हैं. कारोबारियों के साथ इनका जो बर्ताव रहा है, उसे बिहार के लोग कभी भूल नहीं सकते. रंगदारी दी तो बचेंगे, नहीं तो किडनैपिंग इंडस्ट्री का कॉपीराइट तो उन लोगों के पास ही है, इसलिए इनसे सावधान रहना है.

'लालटेन काल का अंधेरा छंट चुका है'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अटल जी कभी कहते थे कि बिहार में बिजली की परिभाषा ये है, कि वो आती कम है और जाती ज्यादा है. लालटेन काल का अंधेरा अब छंट चुका है. बिहार की आकांक्षा अब लगातार बिजली और एलईडी बल्ब की है. पहले अस्पताल में एक डॉक्टर का मिलना दुर्लभ था. अब मेडिकल कॉलेज और एम्स जैसी सुविधाओं की आकांक्षा है.

Advertisement

'पहले की सरकार का मंत्र था- पैसा हजम, परियोजना खत्म'
पीएम मोदी ने कहा कि पहले के समय, जो लोग सरकार में थे, उनका मंत्र रहा है- पैसा हजम, परियोजना खत्म. उन्हें कमीशन शब्द से इतना प्रेम था कि कनेक्टिविटी पर कभी ध्यान ही नहीं दिया. भाजपा जो कहती हैं वो करती हैं. हमने कहा था- गरीबों, किसानों, महिलाओं को सशक्त बनाएंगे. आज किसानों के खाते में सीधी मदद, महिलाओं को गैस कनेक्शन, गरीबों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है.

मोदी ने कहा- NDA मतलब BJP, JDU, HAM, VIP
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की भावना के साथ आपको इस बार अपना वोट भाजपा, जेडीयू, हम पार्टी और वीआईपी पार्टी के गठबंधन यानी एनडीए को देना है. याद रखिए आपका एक-एक वोट बिहार को फिर से बीमार होने से बचाएगा. हालांकि, अपने भाषण में पीएम मोदी ने कभी भी एलजेपी का जिक्र नहीं किया.

'इनके आने से प्राइवेट कंपनियां भी भाग जाएंगी'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो दल जो बिहार के उद्योगों को बंद करने के लिए बदनाम हैं, जिनसे निवेशक कोसों दूर भागते हैं, वो लोग बिहार के लोगों को विकास के वायदे कर रहे हैं, सरकारी नौकरी तो छोड़िए, इन लोगों के आने का मतलब है, नौकरी देने वाली प्राइवेट कंपनियां भी बिहार से भाग जाएंगी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

पीएम मोदी ने दिया आत्मनिर्भर बिहार का नारा
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये चुनाव आने वाले दशक में, इस सदी में बिहार के भविष्य को तय करेगा. आपका एक वोट ये तय करेगा कि आत्मनिर्भरता का संकल्प लेकर निकले भारत में बिहार की भूमिका क्या होगी? आपका एक वोट तय करेगा कि आत्मनिर्भर बिहार का लक्ष्य कितनी तेज़ी से हम पूरा कर पाएंगे.

'राम मंदिर की तारीख पूछने वाले मजबूरी में ताली बजा रहे हैं'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मां सीता अपने नैहर को तो प्रेम से निहार ही रही होंगी, अयोध्या पर भी आज यहां की नजर होगी. सदियों की तपस्या के बाद आखिरकार अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरु हो गया है. वो सियासी लोग जो बार-बार हमें तारीख पूछते थे, मजबूरी में अब वो भी तालियां बजा रहे हैं.

'ये लोग कर्जमाफी के पैसे में भी घोटाला कर जाते हैं.'
दरभंगा रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जंगलराज वालों के ट्रैक रिकॉर्ड को याद रखिएगा. ये वो लोग हैं जिनके राज में बिहार में अपराध इतना फला-फूला कि लोगों का जीना मुहाल हो गया था. ये वो लोग हैं जो किसान कर्जमाफी का बात करके, कर्जमाफी के पैसे में भी घोटाला कर जाते हैं.

Advertisement

आत्मनिर्भर बिहार के साथ आत्मनिर्भर मिथिलांचल
दरभंगा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि बिहार के लोगों को विकास के ऐसे ही कामों की रफ्तार बढ़ाने के लिए मतदान करना है. बिहार के विकास के व्यापक रोडमैप का अगला चरण है, आत्मनिर्भर बिहार, आत्मनिर्भर मिथिलांचल. यहां मिथिला पेंटिंग, कृषि, डेयरी उद्योग, मछली उत्पादन और कारोबार से जुड़ी कई संभावना है.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement