
बिहार के समस्तीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद, जंगलराज और विपक्षी पार्टियों की अवसरवादिता पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि इस रैली में समस्तीपुर की ये भीड़ बताती है कि 10 नवंबर को नतीजे क्या होने वाले हैं.
विपक्ष पर बरसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार वासियों से अनुरोध है कि वे बिहार को फिर से बीमार न पड़ने दें. पीएम ने कहा कि जंगलराज के युवराज को तो आप देख ही रहे हैं. कांग्रेस पार्टी का दायरा भी अब सिर्फ अपने परिवार तक ही सीमित होकर रह गया है. सिर्फ और सिर्फ अपने-अपने परिवार के लिए काम कर रही इन पारिवारिक पार्टियों ने आपको क्या दिया? बड़े-बड़े बंगले बने, तो किसके बने? महल बने, तो किसके बने? बड़ी-बड़ी करोड़ों की गाड़ियां आईं, गाड़ियों का काफिला बना, तो किसका बना. पार्किंग कम पड़ गई.
'चुनाव के वक्त गरीब-गरीब जपते हैं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में एक तरफ लोकतंत्र के लिए पूर्ण रूप से समर्पित, एनडीए का गठबंधन है. वहीं दूसरी तरफ अपने निहित स्वार्थ को समर्पित पारिवारिक गठबंधन हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों को गरीब की परेशानी, उसकी मुसीबतों से कोई लेना देता नहीं है. इन्हें गरीब सिर्फ और सिर्फ चुनाव में याद आते हैं. जब चुनाव आते हैं तो ये माला जपना शुरू कर देते हैं- गरीब, गरीब, गरीब...जब चुनाव पूरा हुआ तब ये बस अपने परिवार का कुनबा लेकर बैठ जाते हैं. उन्होंने कहा कि यही वे लोग है जो सत्ता में आने पर अपने दामाद, बेटे बेटियों के बीच जिले बांटते हैं.
परिवारवाद पर प्रहार
परिवारवाद पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्या आपने सुना है कि नीतीश बाबू का कोई रिश्तेदार राज्यसभा पहुंचा. नरेंद्र मोदी का कोई सगा संबंधी राजनीति में आ गया. पीएम ने कहा, "क्या नीतीश बाबू के कोई भाई राज्यसभा में पहुंचे हैं, उनका कोई बेटा-बेटी, चाचा, मामा कहीं पहुंचे हैं क्या! लोकतंत्र के लिए काम करने वाले लोग जनता को अवसर देते हैं. क्या मोदी का कोई रिश्तेदार कहीं पहुंचा है क्या! आपने कहीं देखा है क्या? क्योंकि हम आपके लिए ज़िंदा हैं."
देखें: आजतक LIVE TV
#WATCH क्या नीतीश बाबू के कोई भाई राज्यसभा में पहुंचे हैं, उनका कोई बेटा-बेटी, चाचा, मामा कहीं पहुंचे हैं क्या! लोकतंत्र के लिए काम करने वाले लोग जनता को अवसर देते हैं। क्या मोदी का कोई रिश्तेदार कहीं पहुंचा है क्या! आपने कहीं देखा है क्या? क्योंकि हम आपके लिए ज़िंदा हैं: PM मोदी pic.twitter.com/WeZcS4jeV1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2020प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जंगलराज की विरासत वाले, जंगलराज के युवराज क्या बिहार में उचित माहौल का विश्वास दे सकते हैं? जो वामपंथी, नक्सलवाद को हवा देते हैं, जिनका उद्योगों और फैक्ट्रियों को बंद कराने का इतिहास रहा है, वो निवेश का माहौल बना सकते हैं क्या?
'सरदार साहब को भी भूल गए'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती का जिक्र किया और कहा कि सरदार साहब पूरे देश के नेता थे. न तो वे बीजेपी के थे, और न ही आरएसएस के और न ही जनसंघ के लेकिन उनकी जयंती पर सरदार साहब को स्मरण करने में भी कांग्रेस के पेट में चूहे दौड़ने लगे.