Advertisement

बिहार चुनाव: खतरा बने लोगों के घर पुलिस ने चिपकाया नोटिस, दी ये चेतावनी

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए खतरा बने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के घर पुलिस ने डुगडुगी बजाकर नोटिस चिपकाया है. सारण में तीन नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होना है. मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस ने अंचलाधिकारी की उपस्थिति में चिपकाया नोटिस (फोटो आजतक) पुलिस ने अंचलाधिकारी की उपस्थिति में चिपकाया नोटिस (फोटो आजतक)
आलोक कुमार जायसवाल
  • सारण,
  • 11 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • अपराधी तत्वों के घर CCA और 110 के तहत चिपकाया नोटिस
  • पुलिस ने अंचलाधिकारी की उपस्थिति में चिपकाया नोटिस
  • सारण में तीन नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होना है

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए खतरा बने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के घर पुलिस ने डुगडुगी बजाकर नोटिस चिपकाया है. सारण जिले में क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) और धारा 110 के तहत चुनाव आयोग के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है.

बिहार के सारण में तीन नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होना है. मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जिले की 10 विधानसभा सीटों में पूरी तरह संवेदनशील मानी जाने वाली बनियापुर विधानसभा में चुनाव कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. जिसके चलते प्रशासन ने यहां ऐसे लोग जो शांतिपूर्ण चुनाव में रुकावट डाल सकते हैं. उनको पहले ही चिह्नित कर लिया था. 

Advertisement

आईपीसी धारा 110 के तहत एक्शन लिया गया 

मशरख पुलिस ने स्थानीय अंचलाधिकारी के नेतृत्व में IPC की धारा 110 के तहत ये कार्रवाई की. थाना क्षेत्र के गंगौली गांव में सुनील सिंह, अनिल सिंह के घरों पर उनकी अनुपस्थिति में दो गवाहों की उपस्थिति में नोटिस चिपकाया गया है. 

पुलिस ने डुगडुगी बजाकर नोटिस चिपकाया (फोटो आजतक)

अपराधी तत्व के लोग चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं 

अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी तत्व जो चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं. उन लोगों पर CCA और 110 के तहत कार्रवाई की जा रही है. जिससे निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराया जा सके.

 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement