Advertisement

शहाबुद्दीन के गढ़ में महागठबंधन को जबरदस्त सफलता, JDU का खाता भी नहीं खुला

सीवान की आठ विधानसभा सीटों में से 6 पर महागठबंधन जबकि दो सीट पर एनडीए को जीत मिली है. सीवान सदर, बड़हरिया, रघुनाथपुर की सीट राजद की झोली में गई है.

सीवान की तीन सीट पर राजद का कब्जा सीवान की तीन सीट पर राजद का कब्जा
दीपक कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 11 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • शहाबुद्दीन ने नीतीश कुमार को बताया था परिस्थितियों का मुख्यमंत्री
  • सीवान की आठ विधानसभा सीटों में से 6 पर महागठबंधन को जीत

साल 2016 की बात है, सीवान के पूर्व आरजेडी सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन जमानत पर जेल से बाहर आए थे. जेल से बाहर निकलते ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को परिस्थितयों का मुख्यमंत्री बता दिया था. शहाबुद्दीन ने ये बयान तब दिया जब बिहार में जेडीयू और आरजेडी गठबंधन की सरकार चल रही थी. शहाबुद्दीन के इस बयान पर बिहार की सियासत में जमकर बवाल मचा.

Advertisement

हालांकि, कुछ ही दिनों बाद शहाबुद्दीन को एक बार फिर सलाखों के पीछे जाना पड़ा. जेल जाने से पहले शहाबुद्दीन ने एक और बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 2020 के विधानसभा चुनाव में मेरे समर्थक नीतीश कुमार को सबक सिखा देंगे. अब 2020 के विधानसभा चुनाव के नतीजों में सीवान से महागठबंधन को जबरदस्त सफलता मिली है. वहीं जेडीयू का खाता भी नहीं खुल सका है.   

6 सीटों पर महागठबंधन को जीत
सीवान की आठ विधानसभा सीटों में से 6 पर महागठबंधन जबकि दो सीट पर एनडीए को जीत मिली है. सीवान सदर, बड़हरिया, रघुनाथपुर की सीट राजद की झोली में गई है तो वहीं जीरादेई और दरौली की सीट पर महागठबंधन सहयोगी माले को जीत मिली है. महाराजगंज की सीट कांग्रेस के खाते में गई है. एनडीए को सीवान की जिन दो सीटों पर जीत मिली है उनमें दरौंदा और गोरेयाकोठी हैं.

Advertisement

राजद को कौन-कौन सी सीट 
महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते राजद ने सीवान की चार विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसमें से तीन पर जीत मिली है जबकि एकमात्र हार गोरेयाकोठी विधानसभा से हुई है. राजद को जिन सीटों पर जीत मिली है उनमें सीवान सदर, बड़हरिया और रघुनाथपुर हैं. सीवान सदर की सीट से राजद उम्मीदवार और पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी को जीत मिली है. अवध बिहारी चौधरी राजद के पुराने और अनुभवी नेता हैं. उन्होंने बीजेपी के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव को मामूली अंतर से हराया है. दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही रिश्ते में संबधी भी लगते हैं.

देखें- आजतक LIVE TV

सीवान सदर के अलावा बड़हरिया से राजद के उम्मीदवार बच्चा पांडे ने जेडीयू उम्मीदवार श्याम बहादुर सिंह को हराया है. श्याम बहादुर सिंह अपने डांस की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं. वहीं जिले में राजद को तीसरी जीत रघुनाथपुर विधानसभा से मिली है. रघुनाथपुर से राजद के हरिशंकर यादव ने लोजपा उम्मीदवार मनोज सिंह को हराया है. इस सीट पर जेडीयू उम्मीदवार को तीसरे स्थान पर रहना पड़ा है.    

माले को कहां मिली जीत 
सीवान में महागठबंधन की सहयोगी पार्टी माले ने तीन विधानसभा सीट से उम्मीदवारों को उतारा था. जिले के जीरादेई विधानसभा से माले को जीत मिली है. माले के उम्मीदवार अमरजीत कुशवाह ने जेडीयू की कमला कुशवाहा को भारी अंतर से हराया है. इसके अलावा माले को दूसरी बड़ी जीत दरौली से मिली है. दरौली से सत्यदेव राम ने बीजेपी उम्मीदवार रामायण मांझी को मात दी है. माले को जिस सीट पर हार मिली है वो दरौंदा की सीट है. इस सीट पर माले के अमर यादव को बीजेपी उम्मीदवार व्यास सिंह ने मामूली अंतर से हरा दिया है. 

Advertisement

कांग्रेस को एक सीट पर जीत 
सीवान जिले में महागठबंधन की सहयोगी कांग्रेस के एकमात्र उम्मीदवार विजय शंकर दुबे थे. विजय शंकर दुबे ने जिले की महाराजगंज सीट से जेडीयू उम्मीदवार हेमनारायण साह को शिकस्त दी है. 

बीजेपी को 2 सीट 
इस चुनाव में सीवान की दो सीट-दरौंदा और गोरेयाकोठी से बीजेपी के उम्मीदवार, व्यास सिंह और देवेशकांत सिंह ने जीत दर्ज की है. वहीं, जेडीयू खाता भी नहीं खोल सकी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement