Advertisement

आज RJD का मिशन 9Sept9PM9Minute, अखिलेश ने किया तेजस्वी को सपोर्ट

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बेरोजगारी को मुद्दा बनाया है और 9 सितंबर को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दीप,दिया,मोमबत्तियां और लालटेन जलाने की अपील की है.

अखिलेश यादव के साथ तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) अखिलेश यादव के साथ तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST
  • बेरोजगारी के खिलाफ RJD का मिशन
  • आज दीया-मोमबत्ती जलाकर करेंगे विरोध
  • अखिलेश यादव ने किया तेजस्वी को सपोर्ट

बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है और वर्चुअल रैली के जरिए वोटरों को लुभाने की कोशिश शुरू हो गई है. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बेरोजगारी को मुद्दा बनाया है और 9 सितंबर को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दीप,दिया,मोमबत्तियां और लालटेन जलाने की अपील की है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, 'बेरोजगार युवा साथियों और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा आहूत निजीकरण एवं प्रदेश में व्याप्त भयंकर बेरोजगारी के खिलाफ आज 9 सितम्बर रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दीप,दिया,मोमबत्तियां और लालटेन जलाने की मुहिम का हम समर्थन करते हैं. #BiharBerojgarBadloSarkar #9Baje9MinuteIndia'

Advertisement

तेजस्वी यादव की इस मुहिम का समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समर्थन किया है. अखिलेश ने कहा, 'आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोज़गारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं!'

तेजस्वी का नीतीश-मोदी सरकार पर निशाना
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कल आरोप लगाया कि बहुत से व्यवसाइयों और छोटे व्यापार करने वालों का धंधा-रोजगार बंद हो गया है. सरकार की ओर से भर्ती बंद कर दी गई है. कई साल से परीक्षा नहीं ली जा रही. नौकरियों और आवेदन फॉर्म की फीस के नाम पर सरकार ने अरबों रुपये वसूल कर पूंजीपतियों में बांट दिए.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी दर 46 फीसदी है. हमने बेरोजगारी हटाओ यात्रा की. उन्होंने कहा कि बिहार में गरीबी दर 52 फीसदी है. प्रदेश का हर दूसरा परिवार पलायन को मजबूर है. लोगों को शिक्षा और रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा है. यहां जो भर्ती परीक्षा होती भी है, उसका पेपर लीक हो जाते हैं.

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement