Advertisement

Arrah: चुनावी मौसम में आरजेडी विधायक का गाली-गलौज करते ऑडियो वायरल

आरजेडी से बड़हरा सीट फिर से विधायक सरोज यादव के पाले में गया है और उनका नामांकन होने वाला है. इसके पहले चुनावी मौसम में इस तरह का ऑडियो वायरल होना कहीं न कहीं विधायक के लिए खतरें की घंटी बजती नजर आ रही है.

आरजेडी विधायक सरोज यादव (File Photo) आरजेडी विधायक सरोज यादव (File Photo)
aajtak.in
  • आरा,
  • 08 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • ऑडियो की सच्चाई जानने की कोशिश की गई
  • विधायक सरोज यादव ने फोन नहीं उठाया
  • आरजेडी से बड़हरा सीट से विधायक हैं सरोज यादव

बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर जारी है. इस बीच आरा के बड़हरा से आरजेडी विधायक सरोज यादव का गाली गलौज का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक अपनी विधायक होने का धौंस जमाते हुए एक दलित युवक को गाली दे रहे हैं और उसे धमकी देते हुए समझा देने की बात बोल रहे हैं.

Advertisement

वायरल ऑडियो में विधायक जिस तरह से बात कर रहे हैं वैसा व्यवहार एक जनप्रतिनिधि का नहीं होना चाहिए. क्योंकि ऑडियो में विधायक जी का बात करने का लहजा ही कुछ और है. हालांकि यह ऑडियो कब का है और यह गाली किसको दी जा रही है. इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

जब इस मामले में आरजेडी विधायक सरोज यादव से उनके दोनों मोबाइल नंबर पर संपर्क कर ऑडियो की सच्चाई जानने की कोशिश की गई तो. विधायक जी ने फोन नहीं उठाया. लेकिन उनके कोई आदमी द्वारा फोन से कहा गया कि विधायक जी नहीं है.

आरजेडी से बड़हरा सीट फिर से विधायक सरोज यादव के पाले में गया है और उनका नामांकन होने वाला है. इसके पहले चुनावी मौसम में इस तरह का ऑडियो वायरल होना कहीं न कहीं विधायक के लिए खतरें की घंटी बजती नजर आ रही है. 

Advertisement

बहरहाल बड़हरा के आरजेडी विधायक व फिर से इस बार के आरजेडी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे सरोज यादव अक्सर किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बने रहते है. वहीं इस वायरल ऑडियो की चर्चा राजनितिक गलियारों के साथ-साथ आम जनता में भी काफी तेजी से हो रही है.(रिपोर्ट- सोनू सिंह)

ये भी पढ़ें:

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement