Advertisement

Aurangabad: जनसभा में तेजस्वी पर दिव्यांग ने फेंकी चप्पल, चूका तो दूसरी उछाली

पहली बार फेंकी गई चप्पल तेजस्वी के बगल से गुजर गई. मगर जब तक नेता कुछ भी समझ पाते तब तक दूसरी चप्पल भी उस युवक ने तेजस्वी यादव पर फेंक दी. जो सीधे जाकर उनके शरीर पर लगी. मंच पर बैठे नेता और तेजस्वी यादव यह सब देख चौंक गए.

तेजस्वी पर एक दिव्यांग युवक ने दो बार चप्पल फेंकी तेजस्वी पर एक दिव्यांग युवक ने दो बार चप्पल फेंकी
aajtak.in
  • औरंगाबाद,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST
  • प्रचार में तेजस्वी के लिए मंच बनाया गया था
  • एक दिव्यांग युवक ने दो बार चप्पल फेंकी
  • पहली बार निशाना चूका, दूसरी सीधे लगी

बिहार विधानसभा चुनाव में चुनावी सभा का दौर जारी है. जनता को लुभाने के लिए नेता जगह-जगह जनसभा कर रहे हैं. इस दौरान लोगों की भीड़ भी अच्छी खासी देखने को मिल रही है. लेकिन भीड़ में वे लोग भी हैं जो नेता से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. ऐसा ही मामला औरंगाबाद में देखने को मिला जब मंच पर बैठे तेजस्वी यादव पर एक युवक ने चप्पल फेंक दी.

Advertisement

दरअसल, औरंगाबाद के बभंडी में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश राम के प्रचार में तेजस्वी यादव के लिए मंच बनाया गया था जहां उनका भाषण सुनने के लिए लोगों की भीड़ आई हुई थी. वहीं चुनावी सभा में अचानक उस समय अफरातफरी मच गई जब मंच पर बैठे तेजस्वी यादव पर एक दिव्यांग युवक ने दो बार चप्पल फेंक दी.

पहली बार फेंकी गई चप्पल तेजस्वी के बगल से गुजर गई. मगर जब तक नेता कुछ भी समझ पाते तब तक दूसरी चप्पल भी उस युवक ने तेजस्वी यादव पर फेंक दी. जो सीधे जाकर उनके शरीर पर लगी. मंच पर बैठे नेता और तेजस्वी यादव यह सब देख चौंक गए.

आनन-फानन उस दिव्यांग युवक को किसी तरह शांत कराया गया. तब जाकर तेजस्वी यादव ने अपना भाषण देना शुरू किया. वैसे तेजस्वी यादव ने भी इस चप्पल प्रकरण को कुछ खास तवज्जो नहीं दी और भाषण देकर वहां से चलते बने.

Advertisement

बता दें कि औरंगाबाद जिले में तेजस्वी यादव ने तीन सभाएं कीं जिसमें कुटुम्बा विधान सभा के बभांडी, रफीगंज और औरंगाबाद शामिल है. औरंगाबाद के कुटुम्बा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश राम हैं. वे पिछली बार यहां से कांग्रेस के टिकट पर ही विधायक चुने गए थे.

(रिपोर्ट- अभिनेश कुमार सिंह)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement