Advertisement

नीतीश के बयान पर तेजस्वी का जवाब- मेरे बहाने PM को निशाना बना रहे हैं सीएम

राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार किया है. नीतीश कुमार ने बीते दिन रैली में एक बयान दिया, जिसकी काफी चर्चा है.

राजद नेता तेजस्वी यादव (PTI) राजद नेता तेजस्वी यादव (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • नीतीश और तेजस्वी में वार-पलटवार तेज
  • राजद नेता ने बिहार सीएम को दिया जवाब

बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिन अपनी एक सभा में लालू यादव के परिवार पर हमला बोला. अब नीतीश के आरोपों का जवाब राजद नेता तेजस्वी यादव ने दिया है. 

तेजस्वी यादव ने मंगलवार को बयान दिया कि नीतीश कुमार हमारे बहाने सीधे पीएम मोदी पर ही निशाना बना रहे हैं. पीएम जी भी 6-7 भाई बहन हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले भी कहा है कि नीतीश जी थक चुके हैं वो हमें कितना भी गाली दें लेकिन वो बेरोज़गारी, गरीबी पर बात नहीं करना चाहतें. अगर ऐसी बोली वो बोलते हैं तो वो महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहें हैं.

#WATCH हमारे बहाने नीतीश जी PM जी को निशाना बना रहे हैं,PM जी 6-7 भाई-बहन हैं।हमने पहले भी कहा है कि नीतीश जी थक चुके हैं वो हमें कितना भी गाली दें लेकिन वो बेरोज़गारी,गरीबी पर बात नहीं करना चाहतें।अगर ऐसी बोली वो बोलते हैं तो वो महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहें:तेजस्वी यादव pic.twitter.com/uEtk75Hjn3

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2020

इससे पहले भी नीतीश कुमार की ओर से लालू परिवार पर तीखा वार किया गया था. इस बयान से पहले तेजस्वी ने ट्वीट कर भी नीतीश को जवाब दिया था. तेजस्वी ने ट्वीट किया था कि नीतीश जी मेरे बारे में कुछ भी अपशब्द कहे वो मेरे लिए आशीर्वचन है. नीतीश जी शारीरिक-मानसिक रूप से थक चुके है इसलिए वो जो मन करे, कुछ भी बोले, मैं उनकी हर बात को आशीर्वाद के रूप में ले रहा हूं. इस बार बिहार ने ठान लिया है कि रोटी-रोजगार और विकास के मुद्दों पर ही चुनाव होगा.

आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने एक जनसभा में राजद पर हमला करते हुए लालू यादव पर पर्सनल अटैक किया. नीतीश ने कहा कि 8-8, 9-9 बच्चे पैदा करने वाले बिहार का विकास करने चले हैं. बेटे की चाह में कई बेटियां हो गईं. मतलब बेटियों पर भरोसा नहीं है. ऐसे लोग क्या बिहार का भला करेंगे. 

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि अगर यही लोगों के आदर्श हैं तो समझ लीजिए बिहार का क्या बुरा हाल होगा, कोई पूछने वाला नहीं रहेगा, सबका सब बर्बाद हो जाएगा. हम सेवा करते हैं और वे मेवा और माल चाहते हैं. इन्हीं कर्मों की वजह से अंदर जाते हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement