Advertisement

बिहार चुनाव: रैलियों वाला मंगलवार, योगी-नड्डा और तेजस्वी की ताबड़तोड़ सभाएं

बिहार चुनाव में अब चुनाव प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है. राजनीतिक दलों के स्टार कैंपेनर मैदान में हैं. मंगलवार को भाजपा के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ प्रचार की कमान संभालेंगे.

बिहार में आज दिग्गज करेंगे रैली बिहार में आज दिग्गज करेंगे रैली
aajtak.in
  • पटना,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST
  • बिहार में चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ्तार
  • आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे प्रचार
  • जेपी नड्डा, नीतीश, तेजस्वी की भी सभाएं

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान की तारीख नज़दीक आ रही है. ऐसे में अब चुनाव प्रचार की रफ्तार भी बढ़ने लगी है. मंगलवार को बिहार में कई वीआईपी रैलियां होनी हैं, इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होने वाली तीन सभाएं भी शामिल हैं.

बिहार चुनाव में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का ये पहला दिन होगा, वो हर दिन करीब 3 सभाएं करेंगे. अभी तक उनका कुल 18 सभाएं करने का प्लान है. मंगलवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कैमूर, अरवल, रोहतास में चुनावी सभाएं करेंगे.

Advertisement
  • 11 बजे कैमूर जिले के रामगढ़ में रैली
  • 1 बजे कैमूर जिले के अरवल में रैली
  • 2 बजे रोहतास जिले के काराकाट में सभा

देखें: आजतक LIVE TV

गौरतलब है कि बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल होने वाले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ इकलौते भाजपाई सीएम हैं. पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह के बाद सबसे अधिक उनकी ही रैलियों की डिमांड है, ऐसे में भाजपा ने अपने आक्रामक प्रचारक को चुनावी मैदान में उतारा है. 

आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी दो रैलियां हैं. जेपी नड्डा मंगलवार को बक्सर और आरा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. जदयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. 

दूसरी ओर अगर तेजस्वी यादव की बात करें तो वो रोज करीब आधा दर्जन से अधिक सभाएं कर रहे हैं और उनकी रैली में जबरदस्त भीड़ भी देखने को मिल रही है. मंगलवार को तेजस्वी यादव अगिआंव, भोजपुर, औरंगाबाद, कुटुंबा, इमामगंज, रफीगंज, गोह, जहानाबाद और पालीगंज में चुनावी सभाएं करेंगे. 

आपको बता दें कि अब पहले चरण के मतदान में सिर्फ एक हफ्ते का वक्त है. 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे, फिर 3 नवंबर और सात नवंबर को मतदान होना है. जबकि दस नवंबर को नतीजे घोषित किए जाने हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement