Advertisement

Bihar Exit Poll: विकास-बेरोजगारी-महंगाई ही रहे बिहार में जनता के लिए बड़े मुद्दे

बिहार विधानसभा चुनाव में तीनों चरण का मतदान खत्म हो गया है. दस नवंबर को नतीजे आने से पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में जनता की नब्ज टटोली गई है.

बिहार में पूरी हुई तीनों चरण के मतदान की प्रक्रिया (फोटो: PTI) बिहार में पूरी हुई तीनों चरण के मतदान की प्रक्रिया (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST
  • बिहार विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल
  • इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया ने किया सर्वे
  • विकास और बेरोजगारी रहा सबसे बड़ा मुद्दा

बिहार विधानसभा चुनाव के तीन चरणों का मतदान अब पूरा हो गया है. हर किसी को अब 10 नवंबर का इंतजार है, जब नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या रहा और लोगों ने किस मसले को ध्यान में रखकर मतदान किया, इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल में लोगों ने इस मुद्दे को लेकर अपनी राय रखी. 

एग्जिट पोल के मुताबिक, चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा विकास का रहा. करीब 42 फीसदी लोगों के अनुसार, विकास का मुद्दा नंबर एक पर रहा और बेरोजगारी का मुद्दा 30 फीसदी के साथ नंबर दो पर रहा. 

Advertisement

इसके अलावा 11 फीसदी लोगों का मानना है कि महंगाई बड़ा मुद्दा था. करीब 3 फीसदी लोगों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे बड़ा मुद्दा थे, तो वहीं तीन प्रतिशत लोगों ने राजनीतिक दलों को ध्यान में रखकर मतदान किया.

बिहार में क्या था सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा ?


 

वोटरों के लिए मतदान करते वक्त क्या था सबसे बड़ा मुद्दा ?

विकास:  42 फीसदी 
बेरोजगारी:  30 फीसदी 
महंगाई: 11 फीसदी 
PM मोदी के कारण: 3 फीसदी 
राजनीतिक दल: 3 फीसदी 
स्थानीय उम्मीदवार: 2 फीसदी 
कानून व्यवस्था: 1 फीसदी 
आर्थिक स्थिति: 1 फीसदी 
भ्रष्टाचार: 1 फीसदी
राष्ट्रीय सुरक्षा: 1 फीसदी
जाति (समुदाय): 1 फीसदी
नीतीश कुमार के कारण: 1 फीसदी
अन्य मुद्दे: 3 फीसदी 

किस पार्टी ने किस मुद्दे पर किया प्रचार?
कोरोना संकट काल में हुआ ये पहला चुनाव था, ऐसे में काफी प्रचार वर्चुअल हुआ और रैलियां भी देखने को मिलीं. राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस बार मुख्य तौर पर रोजगार के मसले पर नीतीश सरकार को घेरा. तेजस्वी यादव की ओर से आरोप लगाया गया कि बीजेपी-जदयू की सरकार नौकरी देने में असफल रही है. यही कारण है कि राजद ने वादा किया कि वो सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में दस लाख नौकरी निकालने का आदेश देंगे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV    

एक ओर तेजस्वी ने 10 नौकरी का वादा किया तो बीजेपी ने भी अपने मेनिफेस्टो में 19 लाख रोजगार पैदा करने की बात कही. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार समेत अन्य एनडीए के नेताओं ने जंगलराज के मसले को बार-बार उठाया.

बीजेपी की ओर से वोटरों को लालू राज की याद दिलाई गई तो वहीं एक बार फिर कांग्रेस-राजद की सरकार आने को लेकर फिर भ्रष्टाचार के मसले को उछाला गया. साथ ही बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने की बात कही, जिसपर चुनाव के दौरान जमकर चर्चा हुई. 

बिहार में इस बार कुल तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हुआ है. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीट, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को 94 सीट और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान हुआ. इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल में कुल 243 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे किया गया है. जबकि सर्वे का सैंपल साइज 63081 रहा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement