
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के मौके पर उनके बड़े भाई तेज प्रताप ने कहा कि उन्होंने तेजस्वी को बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है और गिफ्ट में उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया है. तेज प्रताप आज दोपहर हसनपुर जाने से पहले राबड़ी आवास पहुंचे और माता का आशीर्वाद लेकर निकले.
इस दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री के कुर्सी पर बैठा दिया है. नीतीश कुमार को जनता ने नकार दिया है. हम एग्जिट पोल को नहीं मान रहे हैं, हमें जनता पर भरोसा है. बेरोजगारी और नीतीश कुमार के घोटाले की वजह से हमलोगों का जनता ने साथ दिया है.
एग्जिट पोल में तेजस्वी सरकार!
बिहार चुनाव में एक्सिम माइ इंडिया और इंडिया टुडे ग्रुप के एग्जिट पोल से लगता है कि 31 साल के तेजस्वी पर लोगों ने भरोसा किया है. अगर ऐसा होता है तो किस लिए, दरअसल इस चुनाव में तेजस्वी ने जो दिशा तय की, लगता है कि चुनाव उसी दिशा में गया. तेजस्वी ने दस लाख नौकरियों पर ऐसा दांव खेला जो एग्जिट पोल के मुताबिक सही बैठता दिख रहा है.
अगर एक्सिस माइ इंडिया और इंडिया टुडे ग्रुप के एग्जिट पोल वास्तविक नतीजों में बदलते हैं तो ये मानना होगा कि बिहार के लोगों ने तेजस्वी के वादे पर भरोसा किया. ना कि नीतीश कुमार के उस चुटकी और तंज पर जो चुनावी रैलियों में वो कसते रहे हैं. नीतीश कहते थे कि रोजगार के लिए पैसा कहां से आएगा, क्या वहीं से जिसके लिए जेल गए हैं.