Advertisement

बिहारः दूसरे चरण की वोटिंग आज, तेज प्रताप-तेजस्वी की किस्मत दांव पर, मोदी-राहुल करेंगे रैलियां

बिहार में आज दूसरे चरण के तहत 94 सीटों के लिए वोटिंग होनी है. साथ ही बुधवार को दस अन्य राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी वोटिंग होगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी बिहार में रैलियां करेंगे.

तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST
  • बिहार में 94 सीटों के लिए होनी है वोटिंग
  • 56 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग
  • पीएम मोदी-राहुल गांधी की जनसभाएं आज

बिहार विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण के तहत 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग होनी है. दूसरे चरण की वोटिंग में जिन नेताओं की किस्मत दांव पर हैं, उनमें तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी शामिल हैं. तेजस्वी यादव राघोपुर से मैदान में हैं तो तेजप्रताप यादव हसनपुर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 

वहीं, बिहार के साथ बुधवार को दस अन्य राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी वोटिंग होनी है. इन राज्यों की विधानसभाओं में फिलहाल 63 सीटें खाली हैं. इनमें से 56 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. बिहार चुनाव के साथ इन उपचुनाव के भी नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Advertisement

कहां कितनी सीटों पर होनी है वोटिंग

मध्य प्रदेश-28 
उत्तर प्रदेश- 7 
गुजरात-8 
कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड और नागालैंड-2
तेलंगाना, छत्तीसगढ़, हरियाणा- 1

मणिपुर की दो विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, केरल, तमिलनाडु, असम और पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, इस वजह से यहां की 7 सीटों पर उपचुनाव टाल दिए गए हैं. 

आज पीएम मोदी और राहुल गांधी की रैली

बिहार के दंगल में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी लड़ाई जारी है. रैली और जनसभाओं का दौर अब तीसरे चरण के चुनाव को लेकर शुरू होने जा रहा है. फारबिसगंज (11 बजे) और सहरसा (12.30 बजे) में जहां प्रधानमंत्री रैली को संबोधित करेंगे, वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोढ़ा (12.30 बजे) और किशनगंज (2 बजे) विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे. 

पीएम ने एक दिन में की थीं चार रैलियां

Advertisement

दूसरे चरण के तहत रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार रैलियां की थीं. पीएम ने अपने भाषणों में बिहारवासियों को आत्मनिर्भर बिहार का स्वपन दिखाया और कहा कि बिहार को जिन लोगों ने कभी बीमार बनाया है उन्हें फिर से भूलकर भी सत्ता न सौंपे. पीएम मोदी ने अपने भाषणों में जगंलराज, अपहरण, रंगदारी, छठ पूजा, डबल इंजन सरकार और युवराज जैसे मुद्दों पर चर्चा की थी. 

देखें: आजतक LIVE TV

कृषि बिल और रोजगार पर राहुल ने घेरा था

बिहार के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में कृषि कानूनों का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमले किए थे. राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर कहा था कि नोटबंदी और तालाबंदी का मकसद एक ही था कि कैसे छोटे किसानों, छोटे व्यवसायों, व्यापारियों और मजदूरों को नष्ट करना है. पहले 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन अब अगर प्रधानमंत्री ने यहां आकर दो करोड़ रोजगार देने की बात की तो शायद भीड़ उन्हें भगा देगी.  

तेजस्वी यादव ने कीं रिकॉर्ड रैलियां

बिहार चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रिकॉर्ड रैलियां की थीं. उन्होंने कुल 19 रैलियां की जिनमें 17 जनसभाएं और दो रोड शो शामिल थे. पार्टी ने उनकी रैलियों को लेकर ट्वीट भी किया था. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement