Advertisement

Munger: पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव की पुत्री दिव्या प्रकाश सहित 9 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आज मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा से पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव की पुत्री दिव्या प्रकाश ने नामांकन दाखिल किया. मुंगेर की तारापुर विधानसभा सीट की बात की जाए, तो पिछले 35 वर्षों से लगातार दो परिवार इस सीट पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं.

दिव्या प्रकाश ने नामांकन दाखिल किया (फोटो आजतक) दिव्या प्रकाश ने नामांकन दाखिल किया (फोटो आजतक)
aajtak.in
  • मुंगेर ,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST
  • बिहार में हो रहे हैं विधानसभा चुनाव
  • दिव्या प्रकाश ने नामांकन दाखिल किया
  • जेडीयू के वर्तमान विधायक ने भी किया नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आज मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा से पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव की पुत्री दिव्या प्रकाश ने नामांकन दाखिल किया. दिव्या प्रकाश पर राजद ने भरोसा जताते हुए टिकट दिया है, वहीं जदयू से ​वर्तमान विधायक डॉ मेवालाल चौधरी ने भी इस विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल किया है.  

नामांकन के बाद ये बोले प्रत्याशी 

Advertisement

मुंगेर जिला की 164 तारापुर विधानसभा में राजद प्रत्याशी दिव्या प्रकाश और जदयू के वर्तमान विधायक डॉ मेवा लाल चौधरी ने आज नामांकन किया. वहीं नामांकन के दौरान दोनों प्रत्याशी के समर्थकों की काफी भीड़ देखी गई. नामांकन के बाद राजद प्रत्याशी दिव्य प्रकाश ने कहा कि अपने पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव के पद चिन्हों पर चलते हुए कार्य करूंगी.

महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयास रहेगा. वहीं जदयू प्रत्याशी डॉ मेवा लाल चौधरी ने कहा कि एनडीए गठबंधन का मुख्य मुद्दा है विकास. जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश को प्रगति की ओर ले जा रहे हैं, उसी तरह नीतीश कुमार बिहार के विकास को गति देने का काम कर रहे हैं.

35 वर्षों से इन दो परिवारों का कब्जा 

मुंगेर की तारापुर विधानसभा सीट की बात की जाए, तो पिछले 35 वर्षों से लगातार दो परिवार इस सीट पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं. वर्ष 1985 से लेकर 2010 तक इस सीट पर शकुनी चौधरी व उनकी पत्नी पार्वती देवी विधायक रहीं. इसके बाद समय बदला और 2010 में नीता चौधरी ने इस सीट पर कब्जा किया. इसके बाद उनके पति डॉ मेवालाल चौधरी जदयू से यहां से विधायक बने. जदयू ने एक बार फिर डॉ मेवालाल को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं राजद ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव की पुत्री दिव्या प्रकाश को चुनाव मैदान में उतार दिया है.

Advertisement

आज इन 9 प्रत्याशियों ने किया नामांकन 

मुंगेर की तारापुर विधानसभा सीट से ​राजद की दिव्या प्रकाश और जदयू के डॉ. मेवालाल चौधरी के अलावा भारती जन अधिकारी पार्टी लोकतांत्रिक के प्रत्याशी कर्मवीर, भगत राष्ट्रीय जन पार्टी के संशांत कुमार, स्वतंत्र से  डॉ. सर्वेश कुमार, राष्ट्रीय लोक चेतना पार्टी से प्रमोद कुमार सिंह के अलावा राजेश मिश्रा, संजय कुमार और ओम प्रकाश ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया.

(इनपुट- गोविंद कुमार)

ये भी पढ़े

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement