Advertisement

शाहनवाज हुसैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, बीजेपी के स्टार प्रचारकों में हैं शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शाहनवाज हुसैन को स्टार प्रचार बनाया है. बीते दिनों उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित भी किया था. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से अनुरोध किया है कि कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक अपना टेस्ट कराएं.

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन (फाइल फोटो) बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST
  • बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को हुआ कोरोना
  • शाहनवाज ने ट्विटर के जरिए दी जानकारी
  • बिहार चुनाव में की थीं कई जनसभाएं

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्विटर के जरिए ये जानकारी शेयर की है. बीजेपी नेता ने कहा कि मैं कुछ कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आ गया था. उसके बाद मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक अपना टेस्ट कराएं. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शाहनवाज हुसैन को स्टार प्रचार बनाया है. बीते दिनों में उन्होंने कई जनसभाओं को भी संबोधित किया था. 

Advertisement

अ​ररिया के फारबिसगंज में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए शाहनवाज हुसैन ने कहा था कि मुसलमानों के लिए हिंदुस्तान से अच्छा कोई देश नहीं है, हिंदू से अच्छा कोई दोस्त नहीं और नरेंद्र मोदी से अच्छा कोई पीएम नहीं है. 

केशव मौर्या की रिपोर्ट निगेटिव

वहीं दूसरी ओर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मोर्या की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि आप सबकी प्रार्थनाओं, स्नेह और आशीर्वाद के कारण मेरी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement