Advertisement

Raxaul: बीजेपी विधायक का टिकट कटा तो हुआ विरोध, कई कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

जदयू से आए पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिन्हा को बीजेपी की सदस्यता दिलाते हुए टिकट थमा दिया गया. बस इसी बात को लेकर विधायक डॉ. अजय सिंह और उनके समर्थकों में आक्रोश है.

रक्सौल से बीजेपी विधायक का इस बार टिकट काट दिया गया रक्सौल से बीजेपी विधायक का इस बार टिकट काट दिया गया
aajtak.in
  • रक्सौल,
  • 08 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST
  • वर्तमान विधायक का टिकट काटे जाने से आक्रोश
  • बैठक के दौरान पार्टी के विरोध में हुई नारेबाजी
  • पैसा लेकर नेताओं को टिकट देने का आरोप

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में शीट शेयरिंग एनडीए के लिए मुसीबत बन गई है. रक्सौल विधानसभा से वर्तमान बीजेपी विधायक का टिकट काटे जाने से कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. इसे लेकर रक्सौल स्थित भाजपा कार्यालय पर एक बैठक हुई. इस बैठक के दौरान पार्टी के विरोध में नारेबाजी की गई, साथ ही कई नेताओं ने इस्तीफा देने का ऐलान भी कर दिया.

Advertisement

दरअसल, रक्सौल से बीजेपी विधायक डॉ. अजय सिंह का इस बार टिकट काट दिया गया. उनके स्थान पर जेडीयू से आए पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिन्हा को बीजेपी की सदस्यता दिलाते हुए टिकट थमा दिया गया. बस इसी बात को लेकर विधायक डॉ. अजय सिंह और उनके समर्थकों में आक्रोश है. 

इस विरोध को लेकर रक्सौल नगर स्थित बीजेपी कार्यालय पर डॉ. अजय सिंह के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में पार्टी के विरोध में जमकर नारेबाजी भी हुई. बैठक के दौरान पार्टी के वरिष्ठों पर पैसा लेकर बाहर से आए नेताओं को टिकट देने का आरोप भी लगाया गया.

पार्टी कार्यालय में बिहार के बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल के विरोध में भी नारेबाजी की गई. इस दौरान विभिन्न मंडल कमेटियों के नेताओं ने सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान भी किया. वहीं ​वर्तमान विधायक अजय सिंह ने कहा कि 1990 से पार्टी से जुड़ा हुआ हूं. आज तक कोई दाग नहीं लगा है, इसके बाद भी पार्टी ने उनका टिकट काट दिया. 

Advertisement

(रिपोर्ट: गणेश शंकर)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement