Advertisement

गया में बोले जेपी नड्डाः 70 सालों में बिहार को 4, पिछले 6 साल में मिले 14 मेडिकल कॉलेज

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में विकास के नए आयाम लिखे जा रहे हैं. इस विकास को चलायमान रखना हमारी जिम्मेदारी है. देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में सुरक्षित है, आवश्यकता इस बात की है कि बिहार का नेतृत्व नीतीश जी के हाथ में सुरक्षित हो.

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (फोटो-ट्विटर) भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (फोटो-ट्विटर)
aajtak.in
  • गया,
  • 11 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST
  • '2014 से अब तक बिहार को मिले 14 मेडिकल कॉलेज'
  • 'देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में सुरक्षित'
  • नीतीश ने बिहार की राजनीतिक संस्कृति बदली- जेपी नड्डा

कोरोना संकट के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव जोर पकड़ता जा रहा है. पहले दौर करे चुनाव के लिए नामांकन दाखिल हो चुके हैं. राजनीतिक दलों ने प्रचार की गति बढ़ा दी है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज रविवार को गया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 70 साल तक बिहार में सिर्फ 4 मेडिकल कॉलेज थे. लेकिन 2014 से 20 तक राज्य को 14 मेडिकल कॉलेज मिले हैं और 11 पर काम चल रहा है.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में विकास के नए आयाम लिखे जा रहे हैं. इस विकास को चलायमान रखना हमारी जिम्मेदारी है. देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में सुरक्षित है, आवश्यकता इस बात की है कि बिहार का नेतृत्व नीतीश जी के हाथ में सुरक्षित हो. हम सब मिलकर बिहार में NDA की सरकार बनाएंगे.

नड्डा ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी ने भारत के किसानों को, ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति के आधिकारिक दस्तावेज देने की शुरुआत की है. अब ग्रामीणों को पटवारी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, अब सारा काम ड्रोन और सेटेलाइट के माध्यम से किया जा रहा है. पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने बिहार की राजनीतिक संस्कृति बदल दी है. पहले जाति के आधार पर कांग्रेस राजनीति करती थी. नरेंद्र मोदी ने सरकार के काम के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर जनता के बीच जाने की संस्कृति शुरू की है.

Advertisement

विकास यात्रा अंत्योदय से शुरू हुईः नड्डा 

उन्होंने कहा कि हमारी विकास यात्रा अंत्योदय से शुरू हुई है. अंत्योदय का अर्थ होता है, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास. उसी अंत्योदय से सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की परिकल्पना साकार हो रही है.

उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से बिहार को देखते हैं तो पहले के बिहार और आज के बिहार में काफी अंतर है. गया में IIM कॉलेज, राजकीय नेशनल हाइवे, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी, रसलपुर रेलवे ओवरब्रिज, डांडी बाग पुल और धोबी पटना 4 लेन रोड जैसे अनेकों काम हुए हैं और हो रहे हैं.

बिहार की तरक्की का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि आजादी के 70 साल तक बिहार में सिर्फ 4 मेडिकल कॉलेज दिए गए थे. 2014-20 तक राज्य को 14 मेडिकल कॉलेज मिले हैं और 11 पर काम चल रहा है.

इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि हमने बिहार में वो दिन भी देखे हैं, जब कोई डॉक्टर अपने क्लीनिक जाता था, तो यह सुनिश्चित नहीं था कि शाम को सही सलामत घर पहुंच पाएगा, या नहीं. लेकिन आज बिहार में विकास की गंगा बह रही है. चुनाव समाज और इलाके के विकास से जुड़ा होता है. 

Advertisement

जेपी को किया याद

बीजेपी अध्यक्ष ने जनसभा में जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख को याद करते हुए कहा कि आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख जी की जयंती है. कांग्रेस पार्टी के स्वर से अलग हटकर जो राजनीतिक विचारधारा थी, वो लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की ही थी. नानाजी देशमुख ने जयप्रकाश जी से ही प्रेरणा लेकर समाजसेवा तथा ग्रामोत्थान के लिए कार्य शुरू किया था.

आज मुझे हमारे पूज्य जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर उनके निवास पर आने तथा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का सौभाग्य मिला है।
जब मैं कॉलेज में पढ़ता था तब जेपी आंदोलन अपने संपूर्ण क्रांति के नारे के साथ देशभर में व्याप्त था और उस आंदोलन का उद्गम स्थान उनका का ये निवास स्थान था। pic.twitter.com/srygX1jg0q

— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 11, 2020

इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि आज मुझे हमारे पूज्य जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर उनके निवास पर आने तथा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का सौभाग्य मिला है. जब मैं कॉलेज में पढ़ता था तब जेपी आंदोलन अपने संपूर्ण क्रांति के नारे के साथ देशभर में व्याप्त था और उस आंदोलन का उद्गम स्थान उनका ये निवास स्थान था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement