Advertisement

पटनाः बीजेपी कल जारी करेगी विजन डॉक्यूमेंट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रहेंगी मौजूद

बिहार चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी गुरुवार को पटना में विजन डॉक्यूमेंट जारी करेगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बिहार चुनाव के लिए बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट सुबह 10 बजे होटल चाणक्य में जारी करेंगी. इस दौरान भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, संजय जायसवाल समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

बीजेपी गुरुवार को जारी करेगी बिहार के लिए विजन डॉक्यूमेंट (फाइल फोटो-Getty Images) बीजेपी गुरुवार को जारी करेगी बिहार के लिए विजन डॉक्यूमेंट (फाइल फोटो-Getty Images)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST
  • बीजेपी का गुरुवार को आएगा विजन डॉक्यूमेंट
  • होटल चाणक्य में 10 बजे जारी होगा मेनिफेस्टो
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई नेता रहेंगे मौजूद

बिहार चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गुरुवार को पटना में विजन डॉक्यूमेंट जारी करेगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बिहार चुनाव के लिए बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट सुबह 10 बजे होटल चाणक्य में जारी करेंगी. इस दौरान भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, संजय जायसवाल समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट में क्या है, लेकिन माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से उठाए गए तमाम कदमों को लेकर पार्टी अपनी उपलब्धि गिनाएगी. बीजेपी से पहले जेडीयू अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी कर चुकी हैं. चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने बुधवार को अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया.

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चिराग पासवान ने अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए राज्य के मौजूदा सीएम नीतीश कुमार पर निशाना भी साधा था. चिराग पासवान ने कहा था कि नीतीश कुमार के पास अपनी सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है. केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को अपनी उपलब्धि बता रहे हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि बिहार चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही है. चिराग पासवान बीजेपी की सहयोगी जेडीयू के प्रमुख नीतीश कुमार को लगातार निशाना बना रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement