बीजेपी ने 11 बड़े संकल्प किए हैं और सत्ता में आने पर कई वादों को पूरा करने का दावा किया है. बीजेपी की ओर से नए नारे भी दिए हैं, जिसमें ‘भाजपा है तो भरोसा है’ और ‘5 सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प’ भी शामिल है.
पूरी खबर पढ़ें: कोरोना का फ्री टीका-19 लाख नौकरी, ‘आत्मनिर्भर बिहार’ के लिए बीजेपी ने किए ये वादे
• एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का वादा.
• 2022 तक 30 लाख लोगों को पक्के मकान देने का वादा.
• 19 लाख नए रोजगार देने का वादा.
• दरभंगा में एम्स अस्पताल बनाने का वादा.
भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में 11 संकल्प किए हैं. इनमें सबसे पहला है कि अगर सत्ता में आए तो कोरोना वैक्सीन का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 19 लाख नौकरी देने का भी वादा किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रवाद और विकास हमारा सबसे बड़ा वादा है.
• कोरोना का टीका जैसे ही ICMR द्वारा जारी किया जाएगा, हर बिहारवासी का निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा.
• मेडिकल इंजीनियरिंग समेत सभी तकनीकी कोर्स को हिन्दी भाषा में उपलब्ध कराएंगे.
• सभी विद्यालयों में एक साल में तीन लाख नई नियुक्ति का वादा.
भारतीय जनता पार्टी ने अपने विजन डॉक्यूमेंट में आत्मनिर्भर बिहार का नारा दिया है. साथ ही 'भाजपा है तो भरोसा है' का नया नारा और वीडियो सॉन्ग भी जारी किया गया.
बिहार के लिए भारतीय जनता पार्टी अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी कर रही है. बीजेपी ने अपने विजन डॉक्यूमेंट को 5 सूत्र, एक लक्ष्य और 11 संकल्प की थीम दी है. यहां लाइव देखें...
अब से कुछ देर में बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट सामने आएगा. पटना में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य बीजेपी नेता इसे रिलीज करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी का प्लान आ गया है. पीएम मोदी बिहार में 12 रैलियां करेंगे. प्रधानमंत्री की ये रैलियां 23 और 28 अक्टूबर, 1 और 3 नवंबर को होगी. हर दिन पीएम तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 23 अक्टूबर को सासाराम से चुनावी रैली का आगाज करेंगे. इस दिन पीएम की बिहार में तीन रैलियां होंगी. सासाराम के अलावा गया और भागलपुर में भी पीएम मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस समेत अन्य कई बड़े नेता गुरुवार को पटना में ही मौजूद रहेंगे. पार्टी की ओर से विजन डॉक्यूमेंट पेश किया जाएगा. बीजेपी से पहले कांग्रेस और लोजपा ने भी अपना विजन डॉक्यूमेंट हाल ही में जारी किया था. आपको बता दें कि बीजेपी और जदयू इस बार मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. 122 सीटों पर जदयू + हम और 121 सीटों पर बीजेपी + VIP के उम्मीदवार हैं.