Advertisement

Saran: लालू के समधी ने परिवार संग किया मतदान, ऐश्वर्या बोलीं- NDA की सरकार आ रही है

सारण में दूसरे चरण की वोटिंग में तेजप्रताप के ससुर लालू के समधी चंद्रिका राय और बहू ऐश्वर्या ने मतदान किया. इस दौरान उनके पूरे परिवार ने भी मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया के सामने स्याही का निशान भी दिखाया. परसा से जेडीयू उम्मीदवार चंद्रिका राय ने सुबह अपने परसा स्थित पैतृक घर से पूजा पाठ किया.

 तेजप्रताप के ससुर लालू के समधी चंद्रिका राय और बहू ऐश्वर्या ने मतदान किया (फोटो आजतक) तेजप्रताप के ससुर लालू के समधी चंद्रिका राय और बहू ऐश्वर्या ने मतदान किया (फोटो आजतक)
आलोक कुमार जायसवाल
  • सारण,
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST
  • भगवान का आशीर्वाद लेकर निकले चंद्रिका राय
  • दिखाया लोकतंत्र की स्याही का निशान

सारण में दूसरे चरण की वोटिंग में तेजप्रताप के ससुर और लालू यादव के समधी चंद्रिका राय और बहू ऐश्वर्या ने मतदान किया. इस दौरान उनके पूरे परिवार ने भी मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया के सामने स्याही का निशान भी दिखाया.

परसा से जेडीयू उम्मीदवार चंद्रिका राय ने सुबह अपने परसा स्थित पैतृक घर से पूजा पाठ किया. जिसके बाद वे अपनी बड़ी बेटी ऐश्वर्या, बेटे अपूर्व, छोटी बेटी आयुषी और पत्नी पूर्णिमा देवी के साथ लगभग 9 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय बजहिया पहुंचे. वहां पहुंचकर अपनी बारी आने के बाद चंद्रिका राय और ऐश्वर्या समेत पूरे परिवार ने अपना अपना मतदान किया.

Advertisement


बिहार में आ रही एनडीए की सरकार: ऐश्वर्या

मतदान के बाद ऐश्वर्या ने कहा कि मतदान करना सभी की ड्यूटी है, मैंने अपना मतदान कर दिया. बिहार में फिर एनडीए की सरकार आ रही है. वहीं चंद्रिका राय ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में बहुत बढ़िया काम किया है. कई विकास के कार्य किए हैं. बिहार में बिजली की सुविधा हुई है. सड़क बेहतर हुई है. कानून व्यवस्था बेहतर हुई है. सभी क्षेत्रों में उन्होंने काम किया है.

जब मैं विपक्ष में था तो मेरा काम सरकार की खामी दिखाना था, न कि उनकी अच्छाई बताना. उन्होंने भरोसा जताया कि जनता उनको नीतीश कुमार के किए गए कामों के आधार पर विजयी बनाकर फिर एक बार बिहार में उनके नेतृत्व में सरकार बनाने में अपना योगदान देगी. 

गौरतलब है कि इस साल हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव में परसा की यह सीट काफी हॉट और चर्चित मानी जा रही है. चंद्रिका राय लोकसभा चुनाव 2019 में आरजेडी के टिकट पर सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार थे. जिनको बीजेपी के स्थानीय सांसद से हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

ऐश्वर्या और तेजप्रताप की शादी के बाद अचानक तेजप्रताप द्वारा कोर्ट में तलाक का मुकदमा दाखिल करवाने के बाद बिहार के दो बड़े राजनीतिक परिवारों के बीच संबंधों के बिगड़ने का सिलसिला इस कदर बढ़ता गया कि पूरा मामला मीडिया की सुर्खियों में आ गया. ऐश्वर्या को राबड़ी आवास छोड़कर अपने पिता चंद्रिका राय के पास आना पड़ा.

संबंध यहां तक बिगड़ गए कि चंद्रिका राय को आरजेडी छोड़कर जेडीयू में शामिल होना पड़ा. जिसके बाद इस चुनाव में जेडीयू ने उनकी परंपरागत सीट पर उम्मीदवार बनाया. इस बार उनकी बेटी ऐश्वर्या ने भी पिता के लिए वोट मांगने का काम किया, उनके समर्थन में रोड शो भी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement