Advertisement

Nawada: चिराग पासवान बोले- युवा विरोधी हैं नीतीश, ना विजन और ना ही रोजगार का रोडमैप

एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने एक बार फ‍िर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी की है. इस बार उन्‍होंने नीतीश कुमार को युवा विरोधी मुख्‍यमंत्री की संज्ञा दी है. ये भी कहा है कि नीतीश राज में भ्रष्‍टाचार चरम पर है.

एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान (फाइल फोटो) एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नवादा,
  • 22 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST
  • चिराग ने विजन डाक्‍यूमेंट्स 2020 का किया विमोचन
  • सीएम नीतीश कुमार पर बरसे चिराग पासवान
  • 'तेजस्‍वी से मित्रता फ‍िर भी मैं मोदी के साथ'

एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान का मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हल्‍ला बोल थमता नजर नहीं आ रहा. गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए नवादा पहुंचे चिराग ने नीतीश कुमार को युवा विरोधी मुख्‍यमंत्री करार दिया. उन्होंने कहा कि बिहार के युवा लगातार पलायन कर रहे हैं लेकिन इससे उन्‍हें कोई लेना-देना नहीं है. मुख्‍यमंत्री के पास न तो कोई विजन है ना ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई रोडमैप है. 

Advertisement

दरअसल, चिराग ने नीतीश राज में भ्रष्‍टाचार के चरम पर होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में भ्रष्‍टाचार इस कदर हावी है कि इसकी आंच सीएम तक सीधे पहुंच रही है. हमारी सरकार बनी तो मुख्‍यमंत्री की ओर से संचालित सभी योजनाओं की जांच होगी. इसमें यदि सीएम भी दोषी मिले तो उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज होगी.  

तेजस्‍वी से मित्रता फ‍िर भी मैं मोदी के साथ  
बुधवार देर रात प्रचार के लिए नवादा पहुंचे चिराग ने गुरुवार को मीडिया से बात की. एक सवाल पर कहा कि तेजस्‍वी यादव और मेरे बीच पारिवारिक दोस्‍ती है. हम दोनों के पिता भी अच्‍छे दोस्‍त रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं चुनाव बाद महागठबंधन का किसी भी तरह से साथ दूंगा. मेरी सोच प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी के साथ है और मेरा स्‍नेह सदैव उनके प्रति रहेगा. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

विजन डाक्‍यूमेंट्स का विमोचन  
वोटकटवा कहे जाने के सवाल पर चिराग ने कहा कि ऐसा कहने वाले वही लोग हैं जो मेरे पिता जी को श्रद्धांजलि देते नहीं थकते थे. हालांकि ऐसे लोगों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. नवादा में ही चिराग ने अपने विजन डाक्‍यूमेंट्स 2020 का विमोचन भी किया. बताया कि यह किताब सभी के लिए लाभदायक है  जो कानून, भ्रष्‍टाचार, सुरक्षा, नारी शक्ति, कृषि, आवास योजना के विषय में महत्‍वपूर्ण जानकारियां देती है. ये बुद्धजीवियों, पत्रकारों और अधिवक्‍ताओं के लिए फायदेमंद है.

(रिपोर्ट- विजय भान सिंह)

यह भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement