Advertisement

दिल्ली: देर रात हुई रामविलास पासवान की हार्ट सर्जरी, चिराग ने दी जानकारी

एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि पिछले कई दिनो से पापा राम विलास पासवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कल शाम अचानक उत्पन हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • अस्पताल में भर्ती हैं राम विलास पासवान
  • देर रात हुई हार्ट सर्जरी
  • एक सर्जरी और हो सकती है

पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की देर रात हार्ट सर्जरी की गई. दिल्ली के एक अस्पताल में उनकी हार्ट सर्जरी हुई. जमुई सांसद और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि पिछले कई दिनो से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कल शाम अचानक उत्पन हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा. 

Advertisement

चिराग पासवान ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सम्भवतः कुछ हफ्तों के बाद उनके पिता का एक और ऑपरेशन करना पड़े. चिराग ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद. 

बता दें कि बिहार चुनाव के अहम मौके पर केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान बीमार चल रहे हैं. रामविलास पासवान की बीमारी की वजह से शनिवार को होने वाली एलजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक टल गई थी. 

शनिवार को जब एलजेपी की मीटिंग होनी थी उसी दौरान राम विलास पासवान की सेहत अचानक और बिगड़ गई. इसके बाद पार्टी की मीटिंग छोड़कर एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान अपने पिता को देखने अस्पताल चले गए. 

बता दें कि बिहार चुनाव का नामांकन शुरू होने के बावजूद बीजेपी, एलजेपी और जेडीयू में में सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन पाई है. माना जा रहा है कि एलजेपी बिहार में अकेले चुनाव लड़ सकती है. 

Advertisement

कयास लगाया जा रहा है एलजेपी 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर सकती है. पहली सूची में 56 प्रत्याशियों का नाम हो सकता है. एलजेपी का अलग होना बिहार में NDA के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement