Advertisement

Exclusive: नीतीश कुमार बोले- मुझसे नेताओं की नाराजगी है, जनता की नहीं

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि इस बार चुनाव प्रचार के लिए कम समय मिला, लेकिन हम लोगों के पास पहुंचे.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (पीटीआई) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (पीटीआई)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 02 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST
  • आजतक से सीएम नीतीश कुमार की खास बातचीत
  • कहा- प्रचार के लिए कम समय मिला, लेकिन लोगों तक पहुंचे
  • तेजस्वी-चिराग पर कहा- मैं इनकी बातों पर ध्यान नहीं देता

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि इस बार चुनाव प्रचार के लिए कम समय मिला, लेकिन हम लोगों के पास पहुंचे. लोगों के बीच काफी उत्साह है. कोरोना काल में गाइडलाइन का ध्यान रखा जा रहा है. हम लोग काम करने वाले हैं और काम कर रहे हैं. हमारा विश्वाव बयान देने पर कम और काम करने पर ज्यादा है.

Advertisement

विपक्ष पर हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना काल में बिहार की जनता को गुमराह करने की कोशिश की गई है. मेरी निंदा से कुछ लोगों का प्रचार होता है. हमारी सरकार ने कोरोना के दौरान कई सकारात्मक काम किए हैं. इस संकट में बहुत काम हुए हैं. तकनीक के जरिए काम पर जोर है.   

नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान भी काम चल रहा है. बिहार में भी बाहर से लोग आते हैंं, जिसकी जहां मर्जी वहां रह सकता है. जनता की नाराजगी के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि मुझसे नेताओं की नाराजगी है, जनता मुझसे नाराज नहीं है. धंधेबाज लोग मुझसे नाराज हैं. 10 लाख नौकरी देने की बात फालतू है, बस जनता को गुमराह किया जा रहा है. 

नीतीश कुमार ने कहा कि इनके राज (लालू राज) में कितनी नौकरियां दी गई हैं, ये जनता जानती है. इनके राज में व्यापारी और डॉक्टर बिहार से चले गए थे.  जब 10 लाख नौकरी देने की स्थिति होगी तभी ये बात कहूंगा. हमारी सरकार ने बहुत लोगों को रोजगार दिया है. कुछ लोग आपत्ति करते रहेंगे. किस काम के लिए नए पद बनाएंगे? ये बस गुमराह करने वाली बात है. 

Advertisement

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इनको क ख ग घ का ज्ञान नहीं है. मैं ऐसे लोगों की बात पर ध्यान नहीं देता हूं. ये लोग बस गुमराह करने वाले हैं. तेजस्वी की भीड़ वाली बात पर सीएम ने कहा कि 2010 वाली फोटो भी देख लीजिएगा. नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने कभी मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए नहीं कहा. मैं सीएम बनने के बारे में सोचता भी नहीं हूं. बीजेपी और जेडीयू में कोई समस्या नहीं है. अब जनता जो चाहेगी, वही होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement