
सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि यह मेरा अंतिम चुनाव है और अंत भला तो सब भला. सीएम नीतीश के इस बयान को लेकर विपक्षी दलों ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तारिक अनवर ने कटिहार में कहा कि इस बात को अंतिम अपील कहा जाए. नीतीश कुमार भी अब इस बात को समझ बैठे हैं कि उनकी सरकार जाने वाली है. बिहार में अब सत्ता का परिवर्तन होने वाला है और यही कारण है कि अंतिम समय में वह अपील कर रहे हैं कि ये मेरा अंतिम चुनाव है.
तारिक अनवर ने कहा कि अगर उनको इस बात की घोषणा करनी थी तो पहले करते. लेकिन दो चरण के मतदान के बाद जो जानकारी प्राप्त हुई है. उसके अनुसार शायद नीतीश को इस बात का एहसास हो गया है कि आने वाले दिनों में उनकी सरकार नहीं बन रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020
तारिक अनवर ने बीजेपी-जेडीयू के लिए चिराग की भूमिका को लेकर शायराना अंदाज में कहा कि ठीक है महागठबंधन विपक्ष में है. जाहिर है कि वो विपक्ष की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन एक शब्द ये कहा जा सकता है कि 'घर को आग लगी घर के चिराग से'. ये तो आप लोग भी महसूस कर रहे होंगे कि किस तरह से बीजेपी ने नीतीश के साथ एक प्रकार का छल किया है. उनको कमजोर और सत्ता विहीन करने की अगर साजिश किसी ने की है तो वो बीजेपी ने की है.
तारिक अनवर ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के सवाल पर कहा कि वह बीजेपी की B टीम के रूप में काम कर रहे हैं. उनकी हैसियत वोट कटवा की है. सीमांचल के लोग इस बात को समझ रहे हैं. पिछली बार की तरह इस बार भी उनको मायूस लौटना पड़ेगा.
ये भी पढ़े