Advertisement

बिहार में सरकार बनने की सुगबुगाहट के बीच एक्टिव हुई कांग्रेस, पटना में हुआ मंथन

एग्जिट पोल सर्वे पर मिल रही बड़ी जीत और नतीजे से पहले ही पटना आ रहे कांग्रेस के पर्यवेक्षकों के बारे में बिहार प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि एग्जिट पोल सर्वे से पहले ही हम आश्वस्त थे और यह स्पष्ट था कि जनता हमें जनादेश देने के लिए तैयार थी.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2 पर्यवेक्षक पटना भेजे (फाइल-पीटीआई) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2 पर्यवेक्षक पटना भेजे (फाइल-पीटीआई)
सतेंदर चौहान/मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली/पटना,
  • 08 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST
  • 10 नवंबर को बिहार चुनाव का परिणाम आएगा
  • एग्जिट पोल सर्वे में महागठबंधन को पूर्ण बहुमत
  • RJD की अगुवाई वाली महागठबंधन में है कांग्रेस
  • राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा पटना पहुंचे

बिहार में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब सभी को 10 नवंबर को होने वाली मतगणना का इंतजार है, लेकिन चुनाव बाद हुए एग्जिट पोल सर्वे में महागठबंधन को बड़ी जीत मिलती दिखाई दे रही है. महागठबंधन में शामिल कांग्रेस भी एग्जिट पोल सर्वे पर गदगद दिखाई दे रही है और अभी से एक्टिव हो गई है.

ज्यादातर एग्जिट पोल सर्वे में महागठबंधन को पूर्ण बहुमत का दावा किया गया है. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और अविनाश पांडे को बिहार का आब्जर्वर बनाया और दोनों नेता आज रविवार शाम पटना पहुंच रहे हैं.

Advertisement

कांग्रेस के इन दोनों नेताओं की राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद के घटनाक्रम पर केंद्रीय नेतृत्व और गठबंधन के साथी दलों के बीच समन्वय की जिम्मेदारी रहेगी. 

इस बीच पटना स्थित कांग्रेस दफ्तर में समन्वय समिति की बैठक हुई जिसमें पार्टी की बिहार यूनिट के तमाम सचिव, लोकल इंचार्ज और पदाधिकारी शामिल हुए. पार्टी में अंदरूनी समीक्षा बैठक हुई. आगे की रणनीति क्या होगी इसको लेकर भी विचार-विमर्श हुआ.

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा पटना पहुंच गए हैं. रघु शर्मा को पार्टी आलाकमान द्वारा उस राज्य में चुनाव बाद के संभावित परिदृश्यों के मद्देनजर बिहार में उपस्थित रहने कहा गया है.

जीत को लेकर हम आश्वस्त थेः मदन मोहन झा 

दूसरी ओर, एग्जिट पोल सर्वे पर मिल रही बड़ी जीत और नतीजे से पहले ही पटना आ रहे कांग्रेस के पर्यवेक्षकों के बारे में बिहार प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि एग्जिट पोल सर्वे से पहले ही हम आश्वस्त थे और यह स्पष्ट था कि जनता हमें जनादेश देने के लिए तैयार थी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हमारे पर्यवेक्षक यहां थे और इसलिए वे यहां की स्थिति के बारे में जानते हैं. आम तौर पर, पर्यवेक्षक उन राज्यों में जाते हैं जहां चुनाव होते हैं, इसलिए यह एक नियमित प्रक्रिया है.

देखें: आजतक LIVE TV

परिणाम आने से पहले ही पर्यवेक्षकों के पटना पहुंचने को लेकर मदन मोहन झा ने कहा कि हमें किसी तरह का संदेह नहीं है कि हमारे विधायक दूसरे कैंप में चले जाएंगे. सभी पार्टी के साथ हैं जिन्होंने पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा है.

क्या कहता है सर्वे

बिहार में 3 चरणों में चुनाव कराए गए. कल शनिवार को इंडिया-टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले गठबंधन को 243 सदस्यीय विधानसभा में 139 से 161 सीटें मिलती दिख रही हैं.

जबकि नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सत्तारूढ़ एनडीए को महज 69 से 91 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है. अगर वोट शेयर की बात की जाए तो महागठबंधन को 44 फीसदी और एनडीए को 39 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

सर्वे के आधार पर पार्टियों के हिसाब से बात करें तो राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) 94 से 106 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती नजर आ रही है. गठबंधन में उसकी सहयोगी पार्टियों में कांग्रेस को 29 से 35, सीपीआई (एमएल) को 12-16 और सीपीआई और सीपीएम को दो-दो सीटें मिलने का अनुमान है. इसी तरह एनडीए में जेडीयू को 26 से 34 सीटें मिलने का अनुमान है. एनडीए में बीजेपी को जेडीयू से ज्यादा यानि 38-50 सीटें मिल सकती हैं. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement