Advertisement

LJP को लेकर फिर बोले सुशील मोदी- NDA के चार दलों के अलावा कोई नहीं कर सकता PM की फोटो का इस्तेमाल

सुशील कुमार मोदी ने साफ कर दिया है कि एनडीए में शामिल चार दलों के अलावा अगर कोई अन्य दल पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी.

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (फाइल फोटोः पीटीआई) बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (फाइल फोटोः पीटीआई)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST
  • सुशील मोदी बोले- चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत
  • चिराग पासवान और एलजेपी को दिया सख्त संदेश
  • दूसरे दल से लड़ रहे उम्मीदवार हमारे नहीं: फडणवीस

रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने मनचाही संख्या में विधानसभा सीटें न मिलते देख राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. एलजेपी ने साथ ही यह भी साफ किया था कि पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी.

बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल करने की बात को लेकर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने साफ संदेश दे दिया है. सुशील कुमार मोदी ने साफ कर दिया है कि एनडीए में शामिल चार दलों के अलावा अगर कोई अन्य दल पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी.

Advertisement

डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हमारी पार्टी के उम्मीदवार थे और तब प्रधानमंत्री बने. कोई दूसरा व्यक्ति उनके नाम पर वोट कैसे मांग सकता है? सुशील कुमार मोदी ने साफ कहा कि किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए. वहीं, बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी नेताओं के पार्टी छोड़कर एलजेपी से चुनाव लड़ने को लेकर नाराजगी व्यक्त की है.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जो भी नेता एनडीए के बाहर के किसी दल से चुनाव लड़ता है तो वह एनडीए का नहीं कहलाएगा. उन्होंने कहा कि यह साफ कर देना चाहता हूं कि जो भी उम्मीदवार एनडीए से लड़ेगा, वह हमारा उम्मीदवार होगा. जो एनडीए गठबंधन के बाहर किसी और दल से चुनाव लड़ेगा, वह हमारा उम्मीदवार नहीं होगा.

Advertisement

गौरतलब है कि बीजेपी के कई नेता चुनाव लड़ने की चाह में एलजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर चौरसिया ने एलजेपी ज्वाइन कर यह दावा किया था कि चुनाव के बाद बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे.

इससे पहले सीट बंटवारे के बाद सीएम नीतीश और सुशील कुमार मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. तब भी सुशील कुमार मोदी ने यह साफ किया था कि बिहार में चुनाव लड़ रहे एनडीए के चार दलों को छोड़कर कोई और पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement