Advertisement

Madhubani: सुशील मोदी बोले- 15 साल में किसने क्या किया, आरजेडी-कांग्रेस कर ले बहस

मधुबनी के बसैठ में पहुंचे डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के तेवर आज तल्ख दिखाई दिये. डिप्टी सीएम ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस को खुली चुनौती है, हिम्मत है तो मुझसे बहस करें. उन्होंने कहा कि इतने साल कांग्रेस का शासन चला, लेकिन कभी मैथिली को अष्टम सूची में शामिल नहीं कर पाये.

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (फोटो आजतक) डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (फोटो आजतक)
अभिषेक कुमार झा
  • मधुबनी,
  • 02 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST
  • मधुबनी के बसैठ में पहुंचे डिप्टी सीएम
  • कांग्रेस और आरजेडी को दी चुनौती

मधुबनी के बसैठ में पहुंचे डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के तेवर आज तल्ख दिखाई दिये. डिप्टी सीएम ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस को खुली चुनौती है, हिम्मत है तो मुझसे बहस करें. उन्होंने कहा कि इतने साल कांग्रेस का शासन चला, लेकिन कभी मैथिली को अष्टम सूची में शामिल नहीं कर पाये. अ​टल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मैथिली को अष्टम सूची में शामिल किया गया. 

Advertisement

बैसठ पहुंचे डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दरभंगा में हमने एम्स बनवाने की दिशा में काम किया है. अब हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज में चढ़ता है. मिथिला पेंटिंग की चर्चा बहुत होती है, लेकिन किसी सरकार में डिग्री या डिप्लोमा शुरू नहीं हुआ, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने डिप्लोमा शुरू किया. 

सरकार में डिग्री या डिप्लोमा शुरू नहीं हुआ

पहले मधुबनी आने में कमर टूट जाती थी, अब सुबह गए और शाम को पटना से लौट गए. नरेंद्र मोदी ने गंगा नदी पर पुल के लिए 2000 करोड़ रुपया दिया और ये पुल चालू भी हो गया. हमने ग्यारह पुल दिए हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

कांग्रेस और आरजेडी को वोट मांगने का अधिकार है क्या? आज हम लोगों ने घर-घर बिजली पहुंचा दी है. आने वाले समय में 24 घंटे बिजली देंगे. अब खेती के लिए बिजली पहुंचाएंगे और आने वाले दो सालों में सभी खेतों में बिजली से पानी पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस को खुली चुनौती है, बहस करें मेरे साथ. तुमने 15 साल में क्या किया और हमने 15 साल में क्या किया.  कोरोना के समय मुफ्त में ट्रेन चलाई गईं. मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया गया. लोगों के घर में नरेंद्र मोदी ने अनाज पहुंचाया.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement