Advertisement

Bihar Election: महागठबंधन के आरोपों पर बोला EC, हम किसी दबाव में काम नहीं कर रहे

चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण ने कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर हर कोई आंकड़े देख सकता है महागठबंधन 119 सीटों के नतीजों को लेकर जो आरोप लगा रहा है वो गलत है. चुनाव आयोग नियम के मुताबिक काम कर रहा है, जिन सीटों पर अंतर कम है वहां दोबारा मतगणना संभव है.

बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.(फोटो-स्क्रीनग्रैब) बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.(फोटो-स्क्रीनग्रैब)
aajtak.in
  • पटना,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:51 AM IST
  • महागठबंधन के आरोपों पर बोला चुनाव आयोग
  • किसी के दबाव में काम नहीं कर रहे हैं
  • बिहार चुनाव पर चुनाव आयोग की पीसी

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर महागठबंधन के आरोपों पर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया है. चुनाव आयोग ने महागठबंधन के आरोपों पर कहा कि हम किसी के दवाब में काम नहीं करते हैं. आयोग ने कहा कि सभी आंकड़े सार्वजनिक हैं. हमें नहीं लगाता कि 119 सीटों को लेकर लगाए जा रहे आरोप सही हैं.

चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण ने कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर हर कोई आंकड़े देख सकता है महागठबंधन 119 सीटों के नतीजों को लेकर जो आरोप लगा रहा है, वो गलत है. चुनाव आयोग नियम के मुताबिक काम कर रहा है, जिन सीटों पर अंतर कम है वहां दोबारा मतगणना संभव है.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

चुनाव आयोग के महासचिव उमेश सिन्हा ने कहा कि आयोग के सभी अधिकारी पूरी मेहनत से और नियम के हिसाब से काम कर रहे हैं. आयोग कभी किसी के दबाव में नहीं रहा है. कुछ ही चरणों की गिनती शेष रह गई है. अंतिम चरणों में जो भी आवश्यकता पड़ेगी आयोग की देखरेख में पूरी की जाएगी. बताया जा रहा है कि बिहार चुनाव की वोटों की गिनती की तस्वीरें साफ होने के बाद चुनाव आयोग एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है.

बता दें कि मतगणना की शुरुआत में बढ़त बनाने वाला महागठबंधन सभी सीटों का परिणाम आने तक एनडीए से पिछड़ गया. एनडीए ने 125 सीटों पर जीत के साथ पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया, वहीं महागठबंधन 110 सीटें ही जीत सका. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement