Advertisement

Bihar: पहले चरण की वो सीटें जहां मतदान के लिए चुनाव आयोग करेगा 'डबल इंतजाम'

23 सीटों पर चुनाव आयोग को यह खास व्यवस्था करनी पड़ रही है. वजह ये है कि इन सीटों पर प्रत्‍याशियों की संख्‍या 15 से ज्‍यादा है. जबकि एक इलेक्‍ट्रान‍िक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में नोटा सहित अधिकतम 15 प्रत्‍याशियों के नाम हो सकते हैं.

पहले चरण में कुल 1065 उम्‍मीदवार मैदान में  (Photo: File) पहले चरण में कुल 1065 उम्‍मीदवार मैदान में  (Photo: File)
aajtak.in
  • पटना,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST
  • यहां इस्‍तेमाल होंगी दो-दो यून‍िट ईवीएम
  • कुल 1065 उम्‍मीदवार हैं चुनावी मैदान में
  • पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान होना है

बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग की तैयारियां जोरों पर हैं. 28 अक्‍टूबर को पहले चरण में आने वाली विधानसभा की 71 सीटों पर मतदान होना है. इसमें से 23 सीटों पर चुनाव आयोग को खास व्यवस्था करनी पड़ रही है. वजह ये है कि इन सीटों पर प्रत्‍याशियों की संख्‍या 15 से ज्‍यादा है. जबकि एक इलेक्‍ट्रान‍िक वोटिंग मशीन (ईवीएम) नोटा सहित अधिकतम 15 प्रत्‍याशियों के नाम हो सकते हैं. इसलिए यहां डबल ईवीएम का इंतजाम किया जाएगा.

Advertisement

यहां इस्‍तेमाल होंगी दो-दो यून‍िट ईवीएम

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण की 23 सीटों पर दो-दो यूनिट ईवीएम का इस्‍तेमाल किया जाएगा. क्‍योंकि इन सभी सीटों पर प्रत्‍याशियों की संख्‍या 15 से भी ज्‍यादा है. 

प्रत्‍याशियों की संख्‍या और विधानसभा सीट

27 प्रत्‍याशी - गया टाउन   
25 प्रत्‍याशी - तारापुर तथा पालीगंज 
23 प्रत्‍याशी - गुरुआ, टेकारी, अरवल तथा शाहपुर  
22प्रत्‍याशी - वजीरगंज तथा रजौली (सु)
20 प्रत्‍याशी - सासाराम तथा करहगर  
19 प्रत्‍याशी - चैनपुर, दीनारा, कुर्था, बांका, जमालपुर तथा सुर्यगढ़ा  
18 प्रत्‍याशी - लखीसराय, बाढ़, जगदीशपुर तथा डुमरांव
17 प्रत्‍याशी - गोह तथा बोधगया (सु) 

कुल 1065 उम्‍मीदवार मैदान में 

नाम वापसी के बाद पहले चरण की 71 सीटों पर कुल 1065 प्रत्‍याशी मैदान में हैं. इसमें सबसे कम प्रत्‍याशी कटोरिया सुरक्षित सीट पर है जहां स‍िर्फ 5 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि कहलगांव में 14, सुलतानगंज में 13, अमरपुर में 12, धोरैया (सु) में 11, बांका में 19, बेलहर में 15, तारापुर में 25, मुंगेर में  15, जमालपुर में 19, सुर्यगढ़ा में 19, लखीसराय में 18, शेखपुरा में 11, बरबीघा में 10, मोकामा में 8, बाढ़ में 18, मसौढी (सु) में 13, पालीगंज में 25, विक्रम में 15, संदेश में 11, बड़हरा में 10, आरा में 15, अगिआंव (सु) में 10 लोग भाग्य आजमाने उतरे हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

वहीं तरारी में 11, जगदीशपुर में  18, शाहपुर में 23, ब्रहमपुर में 14, बक्सर में 14, डुमरांव में 18, राजपुर (सु) में 14, रामगढ़ में 12, मोहनियां (सु) में 13, भभुआ में 14, चैनपुर में 19, चेनारी (सु) में 15, सासाराम में 20, करहगर में 20, दीनारा  में 19, नोखा में 15, डेहरी में 14, काराकाट में 13, अरवल में 23, कुर्था में 19, जहानाबाद में 15, घोसी में 11, मखदुमपुर (सु) में 9, गोह में 17, ओबरा में 10 उम्मीदवार हैं.

इसके अलावा नवीनगर में 13, कुटुंबा (सु) में 14, औरंगाबाद में 9, रफीगंज में 15, गुरुआ में 23, शेरघाटी में 11, इमामगंज (सु) में 10, बाराचट्टी (सु) में 13, बोधगया (सु) में 17, गया टाउन में 27, टेकारी में 23, बेलागंज में 14, अतरी में 11, वजीरगंज में 22, रजौली (सु) में 22, हिसुआ में 8, नवादा में 15, गोविंदपुर में 15, वारसलीगंज में 10, सिकंदरा (सु) में 15, जमुई में 14, झाझा में 10, चकाई में 13 प्रत्‍याशी चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement