Advertisement

बिहार चुनाव को लेकर EC की बैठक, प्रचार के गाइडलाइन पर लगेगी मुहर

कोरोना संकट के बीच बिहार में अगले कुछ महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके लिए राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू भी कर चुके हैं. बीते दिनों आजतक से खास बातचीत में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा था कि चुनाव शेड्यूल के मुताबिक ही होंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही है चुनाव आयोग की बैठक बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही है चुनाव आयोग की बैठक
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST
  • बिहार विधानसभा चुनाव शेड्यूल के मुताबिक ही होंगेः सुनील अरोड़ा
  • कोरोना के मद्देनजर चुनाव प्रचार के गाइडलाइन पर आज लगेगी मुहर

बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम पर चर्चा के लिए निर्वाचन आयोग की बैठक चल रही है. इस बैठक में कोरोना संकट के मद्देनजर तमाम एहतियाती उपायों के साथ विशेष चुनावी इंतजाम पर फोकस रहेगा. साथ ही चुनाव प्रचार के गाइडलाइन के भी अंतिम रूप पर मुहर लगेगी.

कोरोना संकट के बीच बिहार में अगले कुछ महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके लिए राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू भी कर चुके हैं. बीते दिनों आजतक से खास बातचीत में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा था कि बिहार में विधानसभा चुनाव शेड्यूल के मुताबिक ही होंगे.

Advertisement

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा था कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और चुनाव प्रक्रिया के दौरान भी इन दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को तय वक्त पर करवाने के लिए चुनाव आयोग, राज्य और जिला प्रशासन तैयारियां कर रहा है.

मांझी फैक्टर को डिफ्यूज करने के लिए आरजेडी ने उतारी दलित नेताओं की फौज

इधर, अशोक लवासा ने निर्वाचन आयुक्त पद से इस्तीफा दे दिया है. उनको एशियाई विकास बैंक में नई जिम्मेदारी संभालनी है. चुनाव आयोग की बैठकों में अपने अलग विचार और ठोस तर्कों की वजह से लगातार चर्चा में बने रहने वाले निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा इसी महीने के आखिरी हफ्ते में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) में उपाध्यक्ष का पद संभालने जा रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement