Advertisement

Samastipur: बछवाड़ा के पूर्व विधायक ने समस्तीपुर में किया सरेंडर, भेजे गए जेल

बेगूसराय जिला के बछवाड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने शुक्रवार को सिविल कोर्ट दलसिंहसराय में आत्मसमर्पण किया. आचार संहिता उल्लंघन मामले में वर्षों से फरार चल पूर्व विधायक को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

Former Bachwara MLA Awadesh Kumar Rai surrenders Former Bachwara MLA Awadesh Kumar Rai surrenders
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 10 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST
  • आचार संहिता का मामला था विधायक पर
  • कई वर्षों से चल रहे थे फरार, अब आए कोर्ट
  • न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने शुक्रवार को सिविल कोर्ट दलसिंहसराय में आत्मसमर्पण किया. आचार संहिता उल्लंघन मामले में वर्षों से फरार चल पूर्व विधायक को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय सिविल कोर्ट में बछवाड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने आत्म समर्पण किया. इस मामले में एपीओ ने बताया कि विद्यापतिनगर थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 114/2005 में अवधेश कुमार आरोपी थे. तत्कालीन बीडीओ देव नारायण साहू ने 22 अक्टूबर 2005 को उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. 

Advertisement

आचार संहिता का किया था उल्लंघन 

आरोप था कि चुनाव के दौरान बिना अनुमति एवं कागजात के महिंद्रा जीप पर सीपीआई व एलजेपी का झंडा और प्रत्याशी अवधेश कुमार राय का पोस्टर लगा हुआ पाया गया. इसके अलावा वे अपने निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ दूसरे दलसिंहसराय निर्वाचन क्षेत्र के विद्यापति नगर में प्रचार करते पाए गए. भारतीय दंड सहिता की धारा 188 और 133 आरपी एक्ट के तहत अवधेश  कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

वर्षों से चल रहे थे फरार 

एपीओ ने बताया कि अवधेश कुमार राय वर्षों से फरार चल रहे थे. एपीओ ने बताया कि अवधेश कुमार राय की ओर से जमानत आवेदन दाखिल किया गया, लेकिन बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने जमानत आवेदन को संचालित नहीं किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement