Advertisement

Samastipur: पीएम मोदी की रैली में आये हेलिकॉप्टर को देख गिरिराज बोले- धोखा मत खा जाना, घूम रहे हैं डमी कैंडिडेट

बिहार के समस्तीपुर में पीएम मोदी की जनसभा में हेलिकॉप्टर देख जनता ने शोर मचाना शुरू किया, तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह झल्ला गए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे ही धोखा चुनाव में मत खा जाना, बहुत से डमी कैंडिडेट घूम रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फोटो आजतक) केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फोटो आजतक)
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 02 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST
  • समस्तीपुर में पीएम मोदी के आने का हो रहा था इंतजार
  • पीएम मोदी के आने से पहले गिरिराज सिंह दे रहे थे भाषण

बिहार के समस्तीपुर में पीएम मोदी की जनसभा में हेलिकॉप्टर देख जनता ने शोर मचाना शुरू किया, तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह झल्ला गए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे ही धोखा चुनाव में मत खा जाना, बहुत से डमी कैंडिडेट घूम रहे हैं. दरअसल लोग पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर समझकर शोर करने लगे, इस दौरान केंद्रीय मंत्री  अपनी बात नहीं बोल पा रहे थे.   

Advertisement

समस्तीपुर के हाउसिंग बोर्ड के मैदान में पीएम मोदी की जनसभा होने वाली थी. बड़ी संख्या में आये लोग पीएम मोदी का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा मंच से भाषण दिया जा रहा था. तभी मैदान के ऊपर लोगों ने एक हेलिकॉप्टर को उड़ते हुए देखा. लोगों ने समझा कि पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर है. यह देख भीड़ ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके चलते ​मंच पर भाषण दे रहे गिरिराज सिंह झल्लाते हुए बोले तुम लोग धोखा खा गए, ये सुरक्षा वाला हेलिकॉप्टर है. यहां जैसे धोखा खा गए वैसे चुनाव में मत खा जाना. वहां भी ऐसे ही डमी कैंडिडेट घूम रहे हैं.


लोग पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर समझकर शोर करने लगे

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वैसे तो बहुत पार्टियां चुनाव मैदान में है. उन्होंने कहा कि जो महागठबंधन अपने को कहता है. उस महागठबंधन में कौन-कौन सी पार्टियों हैं, सुन लीजिये. इस महागठबंधन में आरजेडी मुख्य पार्टी है, जिसने बिहार के विकास को छीना है. उनके साथ माले भी हैं, जिसने शाहबाद से लेकर बिहार के दो दर्जन जिलों में खूनी क्रांति करने का काम किया है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

तीसरी पार्टी है कम्युनिस्ट है, जिसने उत्तर बिहार से लेकर दक्षिण बिहार तक जमीन हड़पो अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि बेगूसराय का सांसद हूं, बेगूसराय में सीपीआई का कोई नाम लेने वाला नहीं होगा. चौथी पार्टी कांग्रेस है, जिसने दरभंगा की जाले विधानसभा से ऐसे उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है, जिसने जिन्ना के रास्ते पर चलने की कसम खाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement