Advertisement

गोह विधानसभा सीट: JDU की गढ़ रही है ये सीट, RJD के लिए बड़ी चुनौती!

इस साल बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में संपन्न हुए. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को वोट डाले गए. जबकि तीसरे यानी आखिरी चरण का चुनाव 7 नवंबर को हुआ. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.

Goh assembly seat election 2020 Goh assembly seat election 2020
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

जेडीयू का गढ़ रहे गोह विधानसभा क्षेत्र में पिछले बार के चुनाव में बीजेपी नेता मनोज कुमार ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने जेडीयू के रणविजय कुमार को हराया था. इस बार दोनों पार्टियों के साथ आ जाने से विधानसभा चुनाव में इस सीट पर आरजेडी के लिए मुश्किल बढ़ सकती है. बिहार में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई है, अब 10 नवंबर को नतीजों का इंतजार है. बिहार की गोह विधानसभा सीट पर इस बार 28 अक्टूबर को वोट डाले गए, यहां कुल 59.73% मतदान हुआ.

Advertisement

कब हुई वोट‍िंग?
गोह विधानसभा सीट पर पहले चरण में 28 अक्टूबर को मतदान हुआ. बता दें कि इस साल बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में संपन्न हुए. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को वोट डाले गए. जबकि तीसरे यानी आखिरी चरण का चुनाव 7 नवंबर को हुआ. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.

इस बार के मुख्य उम्मीदवार

  • बीजेपी - मनोज कुमार
  • आरजेडी - भीम कुमार सिंह
  • आरएलएसपी - रणविजय कुमार

राजनीतिक पृष्ठभूमि
कभी सीपीआई का गढ़ रही गोह विधानसभा सीट अब जेडीयू के दबदबे वाला क्षेत्र माना जाता है. हालांकि, पिछले चुनाव में जेडीयू के साथ आरजेडी के आ जाने के बाद भी बीजेपी ने इस किले को फतह कर लिया था. पिछले 5 चुनावों की बात करें तो इस सीट पर एक बार समता पार्टी, लगातार तीन बार जेडीयू और एक बार बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. सीट के इतिहास पर बात करें तो चार बार सीपीआई और तीन बार कांग्रेस को भी जीत मिल चुकी है. हालांकि, 1985 के बाद से कांग्रेस को एक भी जीत नहीं मिल सकी है.

Advertisement

समाजिक ताना-बाना
बिहार के औरंगाबाद जिले में स्थित गोह विधानसभा क्षेत्र काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2011 की जनगणना के मुताबिक इस क्षेत्र की आबादी करीब 447901 है. इसमें 98.23 फीसदी लोग ग्रामीण हैं और 1.77 फीसदी लोगों की संख्या शहरी है. इस विधानसभा में 20.72 फीसदी लोग अनुसूचित जाति (एससी) से आते हैं. 

2015 का चुनाव
2015 में गोह विधानसभा से बीजेपी नेता मनोज कुमार ने 7 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जेडीयू के रणविजय सिंह को हराया था. तब मनोज कुमार को 53615 वोट प्राप्त हुए थे और रणविजय सिंह के पक्ष में 45943 वोट पड़े थे. इस सीट पर बीजेपी को 35.05 फीसदी वोट हासिल हुए थए और जेडीयू उम्मीदवार को 30.03 फीसदी वोट मिले थे.

विधायक का रिपोर्ट कार्ड
मूल रूप से अरवल जिले के बिथरा ग्राम के रहने वाले विधायक मनोज कुमार पर 2015 में भारतीय जनता पार्टी ने भरोसा जताया था. इसके बाद उन्होंने जेडीयू खेमे में सेंध लगाते हुए जीत दर्ज की थी. पार्टी ने उन्हें बिहार प्रदेश के प्रवक्ता भी बना चुकी है. विधायक मनोज कुमार वर्ष 1995 में बिहार इंटरमीडिएट एजुकेशन काउंसिल से विज्ञान विषय में इंटर तक की शिक्षा प्राप्त की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement