Advertisement

Goh Election Results 2020: गोह सीट पर BJP के मनोज कुमार हारे, RJD के भीम सिंह को 35618 वोटों से मिली जीत

Goh Election Results, Goh Vidhan Sabha seat Counting 2020: बिहार की गोह विधानसभा सीट पर बीजेपी-आरजेडी के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. गोह सीट पर 28 अक्टूबर को वोट डाले गए और कुल 59.73% मतदान हुआ.

Goh Election Results 2020 Goh Election Results 2020
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST
  • गोह सीट पर भाजपा-राजद में मुख्य मुकाबला
  • गोह सीट पर 28 अक्टूबर को डाले गए थे वोट
  • इस सीट पर 2015 में BJP के मनोज कुमार जीते थे

बिहार की गोह विधानसभा सीट पर महागठबंधन के RJD उम्मीदवार भीम कुमार सिंह ने जीत हासिल की है. उन्होंने एनडीए खेमे से अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार को हराया है. आरजेडी के भीम कुमार ने 35618 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. गोह विधानसभा सीट पर इस बार 28 अक्टूबर को वोट डाले गए, यहां कुल 59.73% मतदान हुआ.

Advertisement

इस बार के मुख्य उम्मीदवार

  • बीजेपी - मनोज कुमार
  • आरजेडी - भीम कुमार सिंह
  • आरएलएसपी - रणविजय कुमार

देखें: आजतक LIVE TV 

Goh Seat Result 2020

बता दें कि जेडीयू का गढ़ रहे गोह विधानसभा क्षेत्र में पिछले बार के चुनाव में बीजेपी नेता मनोज कुमार ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने जेडीयू के रणविजय कुमार को हराया था. इस बार दोनों पार्टियों के साथ आ जाने से इस सीट पर आरजेडी के लिए बड़ी चुनौती रहा.

2015 चुनाव के नतीजे
2015 में गोह विधानसभा से बीजेपी नेता मनोज कुमार ने 7 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जेडीयू के रणविजय सिंह को हराया था. तब मनोज कुमार को 53615 वोट प्राप्त हुए थे और रणविजय सिंह के पक्ष में 45943 वोट पड़े थे. इस सीट पर बीजेपी को 35.05 फीसदी वोट हासिल हुए थए और जेडीयू उम्मीदवार को 30.03 फीसदी वोट मिले थे.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि
कभी सीपीआई का गढ़ रही गोह विधानसभा सीट अब जेडीयू के दबदबे वाला क्षेत्र माना जाता है. हालांकि, पिछले चुनाव में जेडीयू के साथ आरजेडी के आ जाने के बाद भी बीजेपी ने इस किले को फतह कर लिया था. पिछले 5 चुनावों की बात करें तो इस सीट पर एक बार समता पार्टी, लगातार तीन बार जेडीयू और एक बार बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. सीट के इतिहास पर बात करें तो चार बार सीपीआई और तीन बार कांग्रेस को भी जीत मिल चुकी है. हालांकि, 1985 के बाद से कांग्रेस को एक भी जीत नहीं मिल सकी है.

समाजिक ताना-बाना
बिहार के औरंगाबाद जिले में स्थित गोह विधानसभा क्षेत्र काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2011 की जनगणना के मुताबिक इस क्षेत्र की आबादी करीब 447901 है. इसमें 98.23 फीसदी लोग ग्रामीण हैं और 1.77 फीसदी लोगों की संख्या शहरी है. इस विधानसभा में 20.72 फीसदी लोग अनुसूचित जाति (एससी) से आते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement