
बिहार के गोपालगंज में जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव ने एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जेडीयू, बीजेपी, वीआईपी और हम के अलावा कोई अन्य प्रत्याशी यदि नीतीश कुमार के फोटो को चुनाव प्रचार में प्रयोग करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में बैठक की जाए. सरकार की जनहितकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जाए.
एनडीए का गठबंधन अटूट
गोपालगंज में जादोपुर रोड स्थित एक सभा भवन में जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि चार दल जेडीयू, बीजेपी, वीआईपी और हम पार्टी के उम्मीदवार के अलावा कोई भी प्रत्याशी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर को लेकर जनता के बीच प्रचार प्रसार नहीं करेगा. यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन अटूट है.
उन्होंने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि बैकुण्ठपुर और बरौली प्रखण्ड के कई गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया था. यदि इन गांव के किसी भी पीड़ित को बाढ़ अनुदान राशि नहीं पहुंची है, तो उसके लिए प्रभावी कदम उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल आचार संहिता है, इसलिए इस मामले में बहुत कुछ नहीं कह सकते हैं.
206 सीटों पर होगी विजय
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि एनडीए के सभी कार्यकर्ता सूबे की 206 विधानसभा सीटों पर विजय प्राप्त करने के लिए कमर कस चुके हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए ने एक बार फिर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. एनडीए के इस निर्णय से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है.
सभा के दौरान सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन, बैकुण्ठपुर के बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी, बरौली से बीजेपी प्रत्याशी रामप्रवेश राय, गोपालगंज से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष सिंह, हथुआ के जेडीयू प्रत्याशी रामसेवक सिंह, भोरे के जेडीयू प्रत्याशी सुनील कुमार, कुचायकोट से जेडीयू प्रत्याशी अमरेन्द्र कुमार ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं पर प्रकाश डाला.
तैयार की रूपरेखा
राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने एनडीए की पहली बैठक बैकुण्ठपुर और बरौली में करने के लिए कहा. इसके साथ ही जेडीयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल और बीजेपी जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में बैठक को लेकर रूपरेखा तैयार की. (इनपुट-सुनील कुमार तिवारी)
ये भी पढ़ें