Advertisement

Munger: पुलिस को देख गाड़ी छोड़कर भागा ड्राइवर, मिली 1315 लीटर देसी शराब

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ताजा मामला मुंगेर का है. मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर जिले भर में चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान 1385 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है.

पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी (फोटो आजतक) पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी (फोटो आजतक)
गोविंद कुमार
  • मुंगेर,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST
  • बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव
  • पुलिस ने जब्त की अवैध शराब
  • चुनाव के दौरान होना था इस्तेमाल

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ताजा मामला मुंगेर का है. जहां ड्राइवर पुलिस को देख गाड़ी मोड़ने लगा. तभी पुलिस को शक हुआ और गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई. इस दौरान ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया. गाड़ी में 1315 लीटर देसी शराब बरामद की गई.

Advertisement

मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर जिले भर में चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान 1385 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र में 1315 लीटर देसी शराब और तारापुर थाना क्षेत्र में 70 लीटर शराब बरामद की गई. 

पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. एक मैजिक वैन का ड्राइवर पुलिस को देख कर पीछे की ओर भागने लगा. पुलिस बल द्वारा वैन को रुकवाने का प्रयास किया गया तो ड्राइवर कूद कर भाग गया. 

ड्राइवर मौके से हुआ फरार 

गाड़ी में 300 एमएल देसी शराब की 4385 बोतलें बरामद की गईं. कुल 1315 लीटर शराब कासिम बाजार थाना द्वारा बरामद की गई. बरामद की गई शराब को पश्चिम बंगाल से लाया गया था. इसके अलावा तारापुर थाना द्वारा वाहन जांच अभियान के दौरान 70 लीटर शराब बरामद किया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement