Advertisement

Kishanganj: JDU एमएलसी बलियावी बोले- धार्मिक शिक्षा लेना सबका अधिकार

बिहार चुनाव 2020 के प्रचार के दौरान जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी गुरुवार को किशनगंज पहुंचे. यहां आजतक से बातचीत के दौरान उन्होंने असम की भाजपा सरकार द्वारा मदरसों को बंद किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि धार्मिक शिक्षा पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा सकता है.

धार्मिक शिक्षा पर JDU एमएलसी बलियावी का बयान धार्मिक शिक्षा पर JDU एमएलसी बलियावी का बयान
aajtak.in
  • पटना,
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • चुनाव प्रचार के लिए किशनगंज पहुंचे थे एमएलसी ब​लियावी
  • केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री के बयान पर भी दी सफाई
  • बलियावी बोले- विपक्ष के पास नहीं कोई मुद्दा

जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि धार्मिक शिक्षा पर न कोई प्रतिबंध है और ना हीं कोई लगा सकता है. यह केवल राज्य सरकार का अधिकार नहीं है. केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई शिक्षा नीति का सभी राज्य सरकारों को सख्ती से पालन करना होगा. इसमें कोई बदलाव नहीं कर सकता है. रसूल बलियावी गुरुवार को किशनगंज में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. 

Advertisement

ये बोले गुलाम रसूल 
बिहार चुनाव 2020 के चुनाव प्रचार के दौरान जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी गुरुवार को किशनगंज पहुंचे थे. यहां आजतक से बातचीत के दौरान उन्होंने असम की भाजपा सरकार द्वारा मदरसों को बंद किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि धार्मिक शिक्षा पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा सकता है. इस मामले में सिर्फ राज्य की नहीं चलेगी, बल्कि केन्द्र सरकार द्वारा तैयार की गई शिक्षानीति का सभी राज्य सरकारों को सख्ती से पालन करना होगा. 

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री के बयान पर दी सफाई 
वहीं केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा हाल ही में दिए गए बयान कि 'यदि महागठबंधन की जीत होती है, तो कश्मीर से आए आतंकी बिहार में पनाह लेंगे' पर गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि उनके बयान का ये अर्थ नहीं था. उनका आशय इससे था कि कि आरजेडी की सरकार में बिहार में भय का माहौल था. पांच बजे के बाद लोग घरों से ​नहीं निकलते थे. उसी दृष्टिकोण से केन्द्रीय राज्य मंत्री ने ये बयान दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में जंगलराज का खात्मा हुआ है.

Advertisement

विपक्ष के पास नहीं कोई मुद्दा
जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि एनडीए के पास विकास का एजेंडा है. लेकिन विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियां दहाई के आंकड़े में सिमट जाएंगी. बिहार में​ फिर से एनडीए की सरकार बहुमत के साथ बनेगी.

(इनपुट-गौरव कुमार)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement