Advertisement

Patna: महागठबंधन की जीत का ​किया दावा, तो JDU समर्थक ने मार दी गोली

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का परिणाम आने में अभी समय है, लेकिन जीत और हार के दावे शुरू हो गये हैं. पटना में कुछ ऐसी ही बहस के दौरान जेडीयू समर्थक ने माले समर्थक को गोली मार दी. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

CM Nitish Kumar and Tejaswi Yadav  (Images: PTI) CM Nitish Kumar and Tejaswi Yadav (Images: PTI)
aajtak.in
  • पटना ,
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र की घटना
  • गोली मारने वाले आरोपी फरार

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का परिणाम आने में अभी समय है, लेकिन जीत और हार के दावे शुरू हो गये हैं. पटना में कुछ ऐसी ही बहस के दौरान जेडीयू समर्थक ने माले समर्थक को गोली मार दी. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में जेडीयू समर्थक के साथ पांच ​के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.

Advertisement


बिहार की राजधानी पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र के गंजपर में ये घटना हुई. बताया गया है कि यहां पर प्रमोद रविदास और चितरंजन के बीच चुनाव को लेकर बहस हो रही थी. प्रमोद रविदास माले का समर्थक है, जो महागठबंधन की जीत का दावा कर रहा था. वहीं जेडीयू समर्थक चितरंजन ने इस दौरान महागठबंधन को लेकर कोई कमेंट कर दिया. बस इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020

नौबत हाथापाई तक आ गई. मौके पर मौजूद लोगों ने मामला शांत करा दिया, लेकिन शाम के समय फिर से विवाद बढ़ गया. चितरंजन ने माले समर्थक प्रमोद पर फायरिंग कर दी. 

देखें: आजतक LIVE TV

बताया गया है कि दो से तीन राउंड फाय​र किये गये. फायरिंग से भगदड़ मच गई. इस दौरान एक गोली प्रमोद की गर्दन को छूते हुए निकल गई, जिससे वह घायल हो गया. प्रमोद को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इस मामले में घायल की शिकायत पर पु​नपुन थाना पुलिस ने आरोपी चितरंजन सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement